Nidhi Agarwal Birthday Special Hairstyle Ideas: निधि अग्रवाल सा क्यूट और क्लासी लुक चाहिए तो आज हम आपके लिए इनसे इंस्पायर्ड कुछ हेयरस्टाइल के बारे में बताएंगे, जो आपको देगा खूबसूरत ग्लैम।

Nidhi Agarwal inspired Hairstyle: साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस निधि अग्रवाल अपनी बेहतरीन एक्टिंग, चार्म और स्माइलिंग फेस के लिए जानी जाती हैं। साउथ के अलावा निधि अग्रवाल बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ के साथ काम कर चुकी हैं। निधि अग्रवाल एक्टिंग के अलावा अपनी ब्यूटी, फैशन और स्टाइल के लिए मशहूर हैं। ऐसे में आज हम आपके साथ निधि के कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल लुक आपके साथ शेयर करेंगे। निधि अग्रवाल के ये हेयर लुक फेस्टिवल से लेकर पार्टी और किसी स्पेशल इवेंट के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

निधि अग्रवाल के क्लासी हेयरस्टाइल ( Nidhi Agrawal Inspired Hairstyle For Festive Season)

ओपन हेयरस्टाइल विथ रोज

खुले बालों में दिखना है, ट्रेंडी और क्लासी, तो बालों को अच्छे से करें सेट और लगाए दो गुलाब के फुल। बालों को स्ट्रेटनर से वेवी लुक दें और फिर सेंटर पार्ट कर बालों को एक साइड कर लें। आखिर में पिन से टक करते हुए अपनी पसंद का गुलाब लगाएं।

फ्लावर बन हेयरस्टाइल फॉर ट्रेंडी लुक

फ्लावर बन में ये हेयरस्टाइल बहुत ही लाजवाब है। निधि अग्रवाल ने इस हेयरस्टाइल में गुलाब के दो फूल लगाया है, लेकिन आप चाहें तो इसके बदले कोई और फूल लगा सकते हैं।

गजरा हेयरस्टाइल फॉर ट्रेडिशनल वाइब

गजरा हेयरस्टाइल हर साउथ इंडियन गर्ल की पहली पसदं होती है। ऐसे में आने वाले फेस्टिवल में अगर आपको एथनिक आउटफिट के लिए ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो निधि अग्रवाल के इन हेयरस्टाइल से इंस्पायर हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Short Hair Trendy Hairstyles : शॉर्ट हेयर लगेंगे झट से लंबे, डेट के लिए ट्रेंडी 6 हेयरस्टाइल

ओपन हेयर लुक विथ हेयरबैंड

बालों को खुला तो सभी करते हैं, लेकिन उसमें ट्विस्ट चाहिए, तो आप इस तरह के शानदार हेयर बैंड वाली हेयरस्टाइल कर सकती हैं। ये आपको बेहद स्टाइलिश और क्लासी लुक देगा। साड़ी, सूट और लहंगा के साथ ये आपको क्लासी हेयर लुक देगा।

इसे भी पढ़ें- कर्ली हेयर गर्ल्स के लिए 7 बेस्ट हेयरस्टाइल्स, हर मौके पर लगेंगी स्टाइलिश

हेयर स्टाइल टिप्स फॉर क्लासी एंड स्टाइलिश लुक

  • बालों की खूबसूरती लंबे समय तक बरकरार रहे इसके लिए आप हेयर स्प्रे और हेयर जेल का इस्तेमाल करें।
  • बालों के लिए असली फूल न मिले तो आप आर्टिफिशियल फ्लावर या गजरा लगा सकते हैं।
  • एथनिक लुक में अगर आप ये हेयरस्टाइल कर रही हैं, तो जूलरी जरूर पहनें ताकि, दिखने में ये क्लासी और एलीगेंट लगती है।