हरी चूड़ियों संग पहनें ग्रीन साड़ियों के फैंसी डिजाइन, तीज में लगेंगी नई दुल्हन सी सुदंर

Published : Aug 18, 2025, 08:39 PM IST
green sarees for Teej 2025

सार

Green Sarees: हरितालिका तीज पर पहनें शाही चिकनकारी और ग्रीन साड़ियां। ऑर्गेंजा, सिल्क और सीक्वेन वर्क वाली साड़ियों के साथ जरी बॉर्डर और स्टेटमेंट ज्वेलरी लुक को और भी खास बनाए।

Green Sarees for Teej: हरतालिका तीज के मौके पर महिलाएं 16 श्रंगार कर सजती हैं। अगर आप तीज के मौके पर लाल साड़ी के बजाय हरे रंग की साड़ी पहनेंगी, तो आपका लुक खिल कर सामने आएगा। मार्केट में ग्रीन साड़ी में कई डिजाइन और फैब्रिक उपलब्ध हैं। अपनी पसंद के हिसाब से डिफरेंट फैब्रिक का चुनाव करें और तीज के मौके को खास बनाएं। साड़ियों के साथ आर कंट्रास्ट ब्लाउज से लगाकर स्टेटमेंट ज्वेलरी तक पहन कर सज सकती हैं। आइए जानते हैं तीज के लिए डिफरेंट शेड्स की ग्रीन साड़ियों के बारे में।

कटआउट बॉर्डर ऑर्गेंजा ग्रीन साड़ी डिजाइन

चिकनकारी वर्क वाली साड़ियां दिखने में शाही लुक देती है। अगर अब तक आपने चिकनकारी साड़ी नहीं पहनी है, तो ऑर्गेंजा फैब्रिक में ग्रीन साड़ी ट्राई करें। ऐसी साड़ियों में कट आउट बॉर्डर चुन सकती हैं। अगर साड़ी प्लेन है तो उसके साथ फ्लोरल प्रिंट वाला ब्लाउज बनवाएं, जो कि आपके लुक को अलग दिखाएगा। साथ में कंट्रास्ट कलर की चूड़िया भी पहनें। आप आसानी से 1 से 2 हजार के अंदर इस रेंज में साड़ियां खरीद कर खुद को तीज के त्यौहार में सजा सकती हैं।

जरी बॉर्डर से सजी मेहंदी  ग्रीन साड़ी

 मार्केट से लेकर ऑनलाइन तक ग्रीन साड़ियों में कई शेड्स मिल जाएंगे। ग्रीन रंग की साड़ी में आपको मेहंदी कलर का चुनाव करना चाहिए। ऐसी साड़ियों में जरी बॉर्डर साड़ी चुनें। साथ में प्लेन स्लीवलेस से लेकर पफ ब्लाउज भी खूब जंचेगे। बूटी प्रिंट साड़ियां खास पर्व या त्योहार के दिनों में खूब अच्छी लगती हैं। इसके साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन खुद को सजाएं।

सीक्वेन वर्क कटआउट बॉर्डर साड़ी

हरितालिका तीज में अगर आप हल्के फैब्रिक की साड़ी के साथ सीक्वेन वर्क वाली साड़ी ट्राई करना चाहती हैं, तो ऑर्गेंजा फैब्रिक या फिर लाइट सिल्क फैब्रिक आपके लिए बेस्ट रहेगा। ऐसी साड़ियों में कट आउट बॉर्डर से लगाकर जरी बॉर्डर तक मिल जाएंगे। साड़ी के साथ हल्का ब्लाउज पहनने की वजह डीप नेक वाला जरी वर्क ब्लाउज पहनें, जो कि आपके तीज के ओवरऑल लुक को सुंदर दिखाएगा। साड़ी के वर्क से मैच करती हुई ज्वेलरी पहनना न भूलें।

और पढ़ें: ₹250 वाली गोटा पट्टी फ्लैट्स, ट्राय करें अफोर्डेबल डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच