Empty Space Decoration: अब बेकार नहीं जाएगी घर की खाली जगह, सजाइए स्टाइलिश गार्डनिंग डेकोर से

Published : Aug 18, 2025, 04:13 PM IST
Best indoor plants for luxury home decor

सार

Home Decor Ideas With Plants For Empty Space: घर में कितना भी फर्निचर और शो केस रख लो  लेकिन कहीं न कहीं पर खाली स्पेस रह ही जाता है। ये खाली स्पेस कई बार बहुत अजीब लगता है, ऐसे में अगर आप गार्डनिंग के शौकिन हैं, तो इन तरीकों से करें डेकोरेट। 

Gardening Decor Ideas: क्या आपके घर में कोई खाली कोना या स्पेस है, जो देखने में बेजान और फीका लगता है? अक्सर घर की बालकनी, आंगन या टेरेस की खाली जगहें यूं ही अनदेखी रह जाती हैं। लेकिन इन्हीं जगहों को थोड़ा क्रिएटिव टच देकर आप न सिर्फ घर को खूबसूरत बना सकते हैं बल्कि एक नेचुरल और पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर एंबियंस भी तैयार कर सकते हैं। स्टाइलिश गार्डनिंग डेकोर से आप अपने स्पेस को मिनी गार्डन, चिलिंग कॉर्नर या डेकोरेटिव ग्रीन स्पॉट में बदल सकते हैं। तो आइए जानते हैं 5 बेस्ट गार्डनिंग डेकोर आइडियाज, जिनसे घर की खाली जगह चमक उठेगी।

गार्डनिंग आइडिया से खाली घर को दें क्लासी लुक (Modern Garden Decor Ideas for Small Home Spaces)

वर्टिकल गार्डन बनाइए

अगर घर में जगह कम है तो दीवार का इस्तेमाल करें। वर्टिकल गार्डनिंग के लिए आप वुडन पैनल, प्लांटर बॉक्स या हैंगिंग पॉट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप मनी प्लांट, स्नेक प्लांट और फर्न जैसे इंडोर फ्रेंडली पौधे लगाएं। यह न सिर्फ जगह बचाएगा बल्कि आपके वॉल डेकोर को भी ग्रीन लुक देगा, साथ ही घर खाली-खाली भी नहीं लगेगा।

इसे भी पढ़ें- घर की खूबसूरती बिगाड़ रहे सीलन के धब्बे? छिपाने के लिए 5 होम डेकोर हैक्स

स्टोन और पेबल गार्डनिंग

खाली जगह में पेबल्स, व्हाइट स्टोन और छोटे-छोटे इंडोर प्लांट्स लगाकर मिनी स्टोन गार्डन तैयार करें। इसके बीच में आप छोटा फव्वारा या बुद्धा स्टैच्यू रख सकते हैं, जिससे यह एक मेडिटेशन कॉर्नर बन जाएगा।

हैंगिंग गार्डन

बालकनी या खिड़की के पास खाली जगह में हैंगिंग पॉट्स या मैक्रमे प्लांट होल्डर लगाएं। इसमें आप फ्लावरिंग प्लांट्स या ट्रेलिंग प्लांट्स (जैसे पोथोस) लगाकर जगह को नेचुरल और स्टाइलिश बना सकते हैं।

गार्डन सीटिंग कॉर्नर

खाली जगह में बेंच, बांस की कुर्सियां या झूला लगाकर उसके आसपास पौधे रखें। इससे एक परफेक्ट रिलैक्सेशन कॉर्नर तैयार होगा, जहां आप सुबह-शाम चाय या किताब का मजा ले सकते हैं।

क्रिएटिव कंटेनर गार्डनिंग

पुराने बकेट, टोकरी, मिट्टी के घड़े या वेस्ट चीजों को पेंट करके उनमें पौधे लगाएं। यह न सिर्फ इको-फ्रेंडली डेकोर होगा बल्कि आपके गार्डन को यूनिक और आर्टिस्टिक लुक भी देगा।

इसे भी पढ़ें- Kitchen Garden Tips: घर में उगाएं ताजी सब्जियां, किचन गार्डन शुरू करने के स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

खाली स्पेस को गार्डनिंग से डेकोरेट करने के टिप्स

  • घर के अंदर के खाली स्पेस को भरने के लिए इंडोर प्लांट्स का ध्यान रखें।
  • घर के अंदर पौधे रखते हुए उसकी साफ-सफाई और कीटों से बचाव करते रहें।
  • हो सकते तो कम पानी सोखने वाले पौधे का इस्तेमाल करें, जो कि आपके घर में पानी के ज्यादा बहाव को कम करे।

     

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे