दिवाली की किफायती शॉपिंग के लिए दिल्ली की इन मार्केट को करें एक्सप्लोर

दिवाली नजदीक है। ऐसे में एथनिक ड्रेस से लेकर घर की सजावट की शॉपिंग करने के लिए लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। बजट फ्रेंडली शॉपिंग के लिए हम आपको बताएंगे दिल्ली के ये फेमस मार्केट।

लाइफस्टाइल डेस्क. दिवाली (Diwali 2023) की शॉपिंग के लिए मार्केट सज चुकी है। खरीदारी का दौर शुरू हो चुका है। घर की साज-सजावट के लिए लाइटिंग, दीया, लटकन , फ्लावर समेत ढेरों सामान खरीदे जाते हैं। लक्ष्मी पूजा के दौरान पहनने के लिए नए कपड़ों की भी खरीदारी होती है। तो चलिए बताते हैं दिल्ली के 5 ऐसे किफायती बाजार जहां पर आप खूबसूरत कपड़े और सामान खरीद सकते हैं।

सरोजिनी नगर

Latest Videos

सरोजिनी नगर मार्केट में आपको घर के सजावट के सामान के साथ-साथ फैशन के ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे। ट्रेडिशनल ड्रेस से लेकर वेस्टर्न आउटफिट की यहां भरमार होती है। ध्यान रखें यहां पर चीजों के दाम बढ़ाकर बताते हैं तो आप जितना हो सकते बार्गेनिंग करें। दीया लेकर कर लाइटिंग के भी यहां ढेरों ऑप्शन मिलते हैं।

लाजपत नगर

लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट अपने किफायती और ट्रेंडी कपड़ों के विकल्प के लिए जाने जाते हैं। यहां आपको तरह-तरह की साड़ियां, सूट और एक्सेसरीज मिल जाएंगी। यह सौदेबाजी के लिए भी एक बेहतरीन जगह है। अगर आप चाहें तो यहां से महंगे आउटफिट भी ले सकते हैं। यहां पर दुकानों की भरमार है।

गीता कलोनी मार्केट

गीता कलोनी मार्केट भी दिल्ली में काफी फेमस है। यहां पर भी आप घर से जुड़ी हुई सारी चीजें खऱीद सकते हैं। साड़ी और सूट की शॉपिंग के लिए आप यहां पर जा सकती हैं। मैचिंग ज्वेलरी और मेकअप का सामान भी यही से खरीद सकती हैं।

जनपथ बाज़ार

जनपथ बजट खरीदारों और पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय बाज़ार है। आप साड़ी और सूट के साथ-साथ आभूषण और अन्य सामान सहित इंडियन ड्रेस की खरीदारी कर सकती हैं। यहां पर आप टेस्टी व्यंजन का लुफ्त भी उठा सकती हैं।

खान मार्केट

खान मार्केट अपने महंगे बुटीक और स्टोर्स के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां पर आप सस्ते एथनिक ड्रेस भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा घर के कई सारे सामान खरीद सकते हैं। लाइटिंग भी यहां पर अच्छी कीमत पर मिल जाएंगी। 

कमला नगर मार्केट

कमला नगर मार्केट भी आप खरीदारी के लिए जा सकती हैं। यहां पर आपको बहुत कम रेंज में डिजाइनर साड़ी लहंगा मिल सकते हैं। दिल्ली के ये तमाम बाजार मेट्रो लाइन से जुड़े हुए हैं। तो सबसे बेहतरीन साधन यहां तक पहुंचने के लिए मेट्रो है। 

और पढ़ें:

स्लिम फिगर के लिए खरीदें ऐसी 10 बॉर्डर साड़ियां, जानें स्टाइल Tips

Diwali Vacation के लिए बेस्ट 7 Indian Place, ये नहीं देखा तो क्या देखा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh