
शादी-फंक्शन में स्टाइलिश हेयरस्टाइल की डिमांड बढ़ जाती है। ट्रेडिशनल आउटफिट पहनें या फिर वेस्टर्न बालों को फैशनेबल दिखाने की चाहत हर कोई रखता है। यदि ओकेजन में कपड़े तो अच्छे कैरी करती हैं लेकिन हेयरडो लुक खराब कर देते हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाइए। आज हम आपके लिए फूलों से बना जूड़ा नहीं बल्कि सेलो टैप की मदद से बन बनाने की ट्रिक लाए हैं। ये मॉर्डन फैशनेबल बनाने में कोई कमी नहीं रखेगा।
बाल लंबे हो या छोटे ऐसी हेयरस्टाइल सभी पर खिलती है। अगर साड़ी-लहंगा स्टाइल कर रही हैं तो इसे ट्राई करें। साथ ही जिन लोगों को पिन से दिक्कत है। उनके लिए ये हैक बहुत कमाल की है। सबसे आप इसे वीडियो को देखिए-
महिलाओं को लगता है, जूड़ा हमेशा रोलर और हेयर एक्ससेरीज की मदद से बनया जाता हैं तो अब इसमें ट्विस्ट जोड़ना है। यहां पर बालों में टेप की एक लेयर लगाकर कई बार टेपिंग की गई है। इसे अब उल्टा भी घुमाएं ताकि ग्लू मिल सके। अब इसमें आप आर्टिफिशियल और रियल फूल लगा सकती हैं। ये बहुत प्यारा लुक देगा। इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट का वक्त लगेगा।
ये भी पढ़ें- Hairstyles for Farewell: कॉलेज में बनेंगी सबकी क्रश ! ट्राई करें शहनाज गिल सी हेयरस्टाइल
अगर वेडिंग पार्टी के लिए जूड़ा ढूंढ रही हैं तो ज्यादातर महिलाएं बालों को बाउंसी और वॉल्यूम देने वाला बन पसंद करती है। यहां पर बताई गई हेयरस्टाइल इसके लिए बेस्ट है। यहां पर हेयर राउंड कर टेपिंग कर फ्लावर लगे हैं। अगर फंक्शन लंबा चलेगा तो लॉन्ग लास्टिंग लुक के लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करना न भूलें।