शेफाली जरीवाल की तरह चुनें 5 खूबसूरत साड़ी, सैयां जी को चुभेगा प्यार का कांटा

Published : Jun 12, 2025, 11:20 AM IST
Shefali jariwala

सार

Shefali jariwala saree designs:शेफाली जरीवाल की यहां पर हम आपको साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं जिसे आप भी पार्टी या फिर वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Shefali jariwala saree designs: 'कांटा लगा गर्ल'शेफाली जरीवाला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 42 साल की उम्र में वो बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। वेस्टर्न आउटफिट के साथ वो एथनिक में जलवे बिखेरती हैं। लाखों लड़कियां उनके फैंस से इंस्पिरेशन लेती हैं। यहां पर हम उनके कुछ साड़ी डिजाइन और लुक दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप पार्टी के लिए रेडी हो सकती हैं।

साटन सिल्क रेडी टू वियर साड़ी

गोल्डन  रेडी टू वियर साटन साड़ी में शेफाली जरीवाल अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। कॉकटेल पार्टी से लेकर किटी पार्टी तक में आप सिंगर के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। शेफाली ने साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। ब्लाउज पर बिग साइज का स्टोन जड़ा है। एक्ट्रेस इस गोल्डन लुक को कंप्लीट करने के लिए मैचिंग ज्वेलरी जोड़ रखा है।

डबल शेड्स साड़ी

शेफाली ने ड्यूल-टोन रेड एंड पिंक साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने शिमरी रेड ब्लाउज़ के साथ मैच किया है। यह लुक सॉफ्टनेस और बोल्डनेस का खूबसूरत मेल है। फ्लोई फैब्रिक और कांट्रास्टिंग कलर्स इस लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं।

ऑफ-व्हाइटक्रीम मिरर वर्क साड़ी

शेफाली की ये साड़ी ऑफ-व्हाइटक्रीम कलर की है, जिसमें पिंक, गोल्डन और ग्रीन टोन के मिरर और थ्रेड वर्क की बारीक बॉर्डर दी गई है। साड़ी के पल्लू और प्लीट्स पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी और लेयर्ड डिजाइन का काम है, जो इसे रिच और फेस्टिव लुक देता है। ब्लाउज पूरी तरह से मिरर वर्क, गोटा पट्टी और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से सजा है।डीप नेकलाइन और स्लीवलेस कट इसे मॉडर्न टच देते हैं, जबकि ट्रेडिशनल एम्बेलिशमेंट्स इसे क्लासिक बनाए रखते हैं।

सिल्वर एंड पिंक शेड्स सीक्वेंस साड़ी

शेफाली पिंक एंड सिल्वर टोन सीक्वेंस साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी को पिंक स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ पहना है। यह साड़ी हल्के फैब्रिक में है जो बॉडी को खूबसूरती से कर्व करता है और एक रिच और रॉयल वाइब देता है। मिरर और स्टोन वर्क से सजा ब्लाउज इसे एक ग्लैमरस एज देता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी