
Old Wool Home Decor: सर्दियों में घर के बड़े लोग तरह-तरह के स्वेटर और मफलर बनाते हैं। लेकिन कई बार स्वेटर बनाने के बाद थोड़ी सी ऊन बच जाती है, जो घर में इधर-उधर पड़ी हुई फिकती रहती है। ऐसे में अगर आप इन ऊन का इस्तेमाल करके कुछ अनोखा, क्रिएटिव और खूबसूरत सा होम डेकोर बनाना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं तीन ऐसे तरीके जिससे आप इन ऊन का इस्तेमाल एकदम क्रिएटिव तरीके से कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर foziya_art_and_craft नाम से बने पेज पर रंग-बिरंगे ऊन का इस्तेमाल करके खूबसूरत से हैंगिंग बनाने का वीडियो पोस्ट किया गया है। इसे बनाने के लिए आप तीन अलग-अलग रंगों की ऊन को एक फोर्क की मदद से लपेटे और एक नॉट बनाकर दोनों साइड से कट कर दें। आपको रंग-बिरंगे फूल मिल जाएंगे। इसी तरह से सारे फूल तैयार कर लें। अब एक रंग-बिरंगे धागे की मदद से इन फूलों को पिरोएं, इसमें कुछ मोती की स्ट्रिंग्स भी आप लगा सकते हैं। अब एक राउंड सर्किल पर इन्हें हैंग करें और फिर इससे खूबसूरत सी वॉल हैंगिंग बनाएं।
और पढ़ें- पैसा वसूल Reuse Tricks, कीमती ब्लाउज से बनाएं 7 हैंडक्राफ्ट DIY
अगर आपके पास लाल और सफेद रंग की ऊन बची हुई है, तो आप एक सॉलिड कार्डबोर्ड पर स्क्वायर पैटर्न में कुछ कील लगाएं। अब इस पर क्रिस-क्रॉस पैटर्न में लपेटते हुए पहले सफेद रंग की ऊन को लपेटें और इसके बाद फिर लाल रंग की ऊन को भी इसी तरह से क्रिस क्रॉस पैटर्न में लगाए और एक खूबसूरत सी मैट बना लें। इसे कील के स्टैंड से निकाले। इस मैट को आप डाइनिंग टेबल पर सजा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- टूटे हुए प्लास्टिक के टोकरी को फेंके नहीं, इन स्मार्ट तरीकों से करें Reuse
एक हार्ट शेप का तार लेकर आप इसके ऊपर ऊन के छोटे-छोटे टुकड़े बांधे। एक कंघी की मदद से इन्हें खोल लें। इसके अंदर एक छोटी सी लाइट लगाए और इससे ऐसे ही दीवार पर टांग दें या फिर कोई फोटो लगाकर फोटो फ्रेम भी बना सकते हैं। तो अगर आपके घर में भी ऊन के छोटे टुकड़े पड़े हुए हैं, तो आप ऊन का इस्तेमाल इन क्रिएटिव तरीके से कर सकते हैं।