December Travel: शिमला-मनाली भूल जायें, बच्चों को दिखायें डॉल्फिन का नजारा

Best Places for Dolphin Watching India: भारत में डॉल्फ़िन देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों की खोज करें। बच्चों के साथ घूमने के लिए ये जगहें बेहतरीन हैं। गंगा नदी, सुंदरबन, गोवा, और केरल में डॉल्फ़िन देखने का अद्भुत अनुभव लें।

ट्रैवल डेस्क। दिसंबर-जनवरी में भारत में टूरिज्म पीक पर होता है। आप भी विंटर विकेशन के लिए बच्चों को बाहर ले जाना चाहते हैं लेकिन डेस्टिनेशन को लेकर कन्फ्यूज हैं तो इस बार क्यों न कुछ अलग एक्सपीरियंस किया जाये। दरअसल,आज हम आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप डॉल्फिन्स देख सकते हैं। बच्चों के लिए ये किसी एडवेंचर एक्टिविटीज के कम नहीं होगा तो चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में-

1) उत्तर प्रदेश स्थित नेशनल चंबल सेंचुरी

यह सेंचुरी गंगा नदी की डॉल्फिन्स जैसी कई दुर्लभ प्रजातियों का घर है। यह चंबल नदी के आसपास स्थित है, जिसे भारत की सबसे स्वच्छ नदियों में से एक माना जाता है। यहां आपके बच्चे न केवल डॉल्फिन्स देख सकते हैं, बल्कि अन्य वन्यजीवों को निहार सकते हैं। साथ ही, मोटराइज्ड बोट किराए पर लेकर नदी की सैर की जा सकती है। ये बच्चों के लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं होगा।

Latest Videos

2) लक्षद्वीप द्वीपसमूह

बीच देखने के साथ बच्चों को सरप्राइज देने के लिए लक्षद्वीप की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां पर कदमत, अगत्ती और बंगारम बीच पर डॉल्फिन देख सकती हैं। वहीं, यहां पर वॉटर एक्टिविटीज जैसे स्कूबा डाइिंग और स्नॉर्कलिंग क मजा भी उठा सकते हैं।

3) सुंदरबन, पश्चिम बंगाल

सुंदरबन जाएं पश्चिम बंगाल में स्थित है। जो अपनी खूबसूती के कारण दुनियाभर में जाना जाता है। यहां पर एशिया के ताजे पानी में रहने वाले डॉल्फिन्स की दो प्रजातियां पाई जाती हैं। पहलीं दुर्लभ गंगा डॉल्फिन तो दूसरी इरावडी डॉल्फिन है। इन्हें देखने के लिए स्पेशल शो आयोजित किया जाता है।

4) विक्रमशिला डॉल्फिन सेंचुरी, बिहार

बिहार के नाम से लोग चौंक जाते हैं लेकिन अगर बच्चों को डॉल्फिन दिखाना चाहते हैं तो उन्हें यहां जरूर ले जाये। दरअसल, इस राज्य में स्थित विक्रमशिला डॉल्फिन सेंचुरी में गंगा डॉल्फिन की कई प्रजातियों को देखा सकता है।

5) गोवा

गोवा में डॉल्फिन्स को देखना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस है। पालोलेम बीच, कोको बीच, कैवलॉसिम बीच और मोरजिम बीच जैसी जगहों पर डॉल्फिन्स को देखने की संभावना ज्यादा रहती है। गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो डॉल्फिन्स देखना बिल्कुल न भूले।

6) केरल

केरल में डॉल्फिन्स देखने के लिए अलप्पुझा एक पॉपुलर डेस्टिनेशन है। यह जगह साउथ केरल में है और अपने बैकवाटर्स के लिए जाना जाता है। इसके अलावा आप चेराई नामक जगह पर भी डॉल्फिन्स देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- December Travel: गोवा-शिमला छोड़, मध्य प्रदेश की इन जगहों पर लें घूमने का मजा !

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts