
शादी के बाद जब बहू मायके जाती है, तो उसके लुक में ससुराल की शान, संस्कार और उसकी अपनी पर्सनैलिटी दोनों दिखते हैं। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि मायके में आपकी एंट्री रॉयल और एलीगेंट लगे, तो प्रियामणि स्टाइल दुपट्टा–सूट लुक आपके लिए परफेक्ट है। साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रियामणि अपने क्लासी, रिस्पॉन्सिव और रिच एथनिक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं प्रियामणि से इंस्पायर्ड 5 दुपट्टा सूट डिजाइंस, जिन्हें पहनकर आप मायके में सबका दिल जीत लेंगी और ससुराल की स्टाइलिश बहू कहलाएंगी।
अगर रॉयल टच चाहिए तो प्रियामणि जैसा गोटा-पट्टी अंगरखा प्रिंटेड सूट विद दुपट्टा बेस्ट है। डार्क कलर शेड में आप ऐसा सूट चुन सकती हैं। साथ में चाहें तो प्लेन या फिर गोल्ड जरी वाला बनारसी दुपट्टा कैरी करें। इस कॉम्बिनेशन से आपका लुक सटल लेकिन बेहद रिच दिखेगा। मायके में फंक्शन, पूजा या फैमिली गेदरिंग के लिए परफेक्ट है, साथ में मिनिमल मेकअप रखें।
और पढ़ें - 6 ऊनी स्कार्फ+शॉल डिजाइंस, Level Up कर देंगे विंटर फैशन
यह लुक बेहद एलीगेंट, फ्रेश और तस्वीरों में लाजवाब लगता है। मायके में मॉम–दादी की तारीफें पक्का मिलेगी। प्रियामणि के फोटोशूट्स में अक्सर ऑर्गेंजा सलवार सूट दुपट्टे नजर आती हैं। आप सॉफ्ट पेस्टल शेड में ऐसा अनारकली सूट सेट चुन सकती हैं। फ्लोरल या हल्का गोल्ड वर्क वाला ऑर्गेंजा दुपट्टा और स्टेटमेंट इयररिंग्स साथ पहनें।
प्रियामणि के वार्डरोब से आप एक और सलवार सूट कॉपी कर सकती हैं। सिल्क सलवार सूट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। सॉलिड (single tone) कुर्ता–पैंट के साथ रिच सिल्क दुपट्टा आपके रूप को निखार देगा। साथ में ज्वेलरी में गोल्ड एक्सेंट चुनें। मायके में शादी, रिश्ता, मुंडन या किसी भव्य फंक्शन में ये लुक आपको ससुराल की ग्रेसफुल बहू बनाकर सबके सामने चमका देगा।
और पढ़ें - 12°C सर्दी में भी लगेगी गर्मी, पतिदेव को गिफ्ट करें ऐसी विंटर जैकेट
प्रियामणि के सिंपल–सटल स्टाइल का बेस्ट उदाहरण चिकनकारी सूट है। वाइट चिकनकारी या पेस्टल चिकनकारी के साथ गहरे रंग का कॉन्ट्रास्ट सूट पूरे लुक में एक ही समय में शान और प्योरिटी दोनों दिखती है। मायके में मॉडर्न–ट्रेडिशनल का ये आपको परफेक्ट बैलेंस देंगे। कई बार प्रियामणि सिंपल सूट में भी इतनी ग्रेस से कैरी करती हैं कि लुक ऑटोमैटिक हाई–फैशन लगने लगता है। यह लुक दिन के गेदरिंग, मायके विजिट या होम फंक्शन्स के लिए क्लासी और कम्फर्टेबल दोनों है।