स्याही, इंक या सब्जी के दाग? ये घरेलू उपाय करेंगे सब साफ !

Published : Jan 02, 2025, 07:45 PM IST
Stain on cloth

सार

सफेद कपड़ों से जिद्दी दाग हटाने, काले कपड़ों को फेड होने से बचाने और कढ़ाईदार कपड़ों को आसानी से प्रेस करने के आसान घरेलू नुस्खे जानें।

लाइफस्टाइल डेस्क। सफेद कपड़ों या फिर चादर में दाग लग जायें तो आसानी से जाते नहीं चाहे जितनी कोशिश कर लों। कई बार तो नये कपड़े बर्बाद हो जाते हैं। आप भी अक्सर इन्हीं परेशानियों से जूझती हैं तो अब बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाइए और जब मन करें घर में सफेद चादर बिछाएं। यहां तक बच्चों को गंदा भी करने दीजिए क्यों इसे छुड़ाने में न तो ज्यादा वक्त लगेगा और न पैसे तो चलिए जानते हैं आप कैसे इन जिद्दी दागों छुड़ाने के साथ कढ़ाईदार सूट- साड़ी में बिन मेहनत कैसे प्रेस कर सकती हैं।

1) सफेद कपड़ों से कैसे हटाएं दाग

अगर आप भी गंदा होने के डर से सफेद चादर नहीं बिछाती हैं तो परेशान होने की जरूत नहीं है। चादर या फिर किसी सफेद कपड़े में दाग लग गया है तो उसे रगड़ने की बजाय स्पॉट वाले स्थान पर घर पर रखा थोड़ा सा डिटॉल डालें और इसे रगड़ें। ध्यान रहे इस दौरान ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना है, आप हाथ का यूज करें। कुछ ही समय में दाग गायब हो जाएगा। अब गरम पानी और डिर्जेंट की मदद से इसे साफ कर लें।

2) काले कपड़ों को फेड होने से कैसें बचाएं

सफेद के साथ कई बाल काले कपड़ों में रोयें निकलने की शिकायत होती है। जिससे महंगे से महंगा कपड़ा पुराना लगता है। आप भी सारे कपड़े एक साथ ही धुलती होंगी लेकिन काले कपड़े कभी साथ नहीं धुलने चाहिए। इससे रंग फींका पड़ जाता है। वहीं, रोये हटाने के लिए आप कभी भी ड्राई पाउडर का इस्तेमाल न करें। हाथ से धो रही हैं तो डिर्जेंट को पानी के साथ घोल लें फिर कपड़े धोएं। वॉशिंग मशीन का यूज कर रही हैं तो कपड़ों के साथ एल्यूमिनियम फाइल की छोटी-छोटी बॉल्स डाल दे दें। ऐसा करने से कपड़ों में रोएं नहीं आते।

ये भी पढ़ें- ब्लैक डायरी: अधेड़ उम्र की महिला के साथ पति का अफेयर, पर इस बात से खुश है बीवी

3) कढ़ाईदार कपड़ों में कैसे करें प्रेस

टीशर्ट-जीन्स में प्रेस करना आसान है लेकिन जब बात कढ़ाईदार कपड़ों की आती है तो थोड़ा मुश्किल होता है। इसके लिए आपको स्टीम आयरन या फिर ड्राई क्लीन का ऑप्शन चुनना पड़ता है लेकिन अब पैसे बचाएं और नॉर्मल प्रेस से आयरन करें हालांकि इसके साथ एल्यूमिनियम फाइल का इस्तेमाल करें। इससे प्रेस अच्छे होने के साथ हैवी साड़ी-सूट में एक भी सिलवटें नहीं आयेगी।

ये भी पढ़ें- मेकअप हटाने इस टूल का करती हैं इस्तेमाल तो सावधान! डर्मेटोलॉस्जिस्ट ने दी सलाह

PREV

Recommended Stories

डबल शेड लहंगे का नया ट्रेंड, ब्राइड टू बी नूपुर सेनन से लें इंस्पीरेशन
Happy Makar Sankranti Wishes 2026: पतंगों की तरह सपने ऊंची उड़ान भरें... मकर संक्रांति की शुभकामनाएं