सार
मेकअप हटाने के सही तरीके जानें और क्लींजिंग टूल से होने वाले नुकसान से बचें। वॉटरप्रूफ मेकअप हटाने के लिए माइसेलर वॉटर, क्लींजिंग बाम और ऑयल बेस्ड क्लींजर अपनाएं।
हेल्थ डेस्क: आजकल मार्केट में फेस मेकअप के लिए एक नहीं बल्कि हजारों प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। मेकअप करने के बाद एक बड़ा काम होता है मेकअप को हटाना। जब चेहरे पर वॉटरप्रूफ मेकअप हटाया जाता है तो वो आसानी से नहीं निकलता। फेस क्लीजिंग के लिए सिर्फ पानी पर्याप्त नहीं होता। क्लींजिंग के दौरान अक्सर लोग टूल का इस्तेमाल करते हैं। क्लींजिंग टूल चेहरे को नुकसान पहुंचा सकते हैं और चेहरा साफ करने के बजाय घाव भी हो सकता है। इस बारे में डर्मेटोलॉस्जिस्ट डॉ. आंचल पंथ सभी को सावधान करती हैं। आईए जानते हैं क्लींजिंग टूल मेकअप हटाने के लिए क्यों अच्छा ऑप्शन नहीं हैं।
क्लींजिंग टूल से चेहरे पर घाव
डॉ. आंचल पंथ इंस्टाग्राम में शेयर किए गए वीडियो में बताती हैं कि जो लोग क्लींजिंग टूल का इस्तेमाल मेकअप हटाने में करते हैं उनको चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है।क्लींजिंग टूल में ऐसे पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है जो चेहरे को तेजी से रगड़ते हैं और खून भी आ सकता है। कई बार घाव ऐसे हो जाते हैं जिनके निशान जिंदगी भर रहते हैं। ऐसे में मेकअप को फेस से हटाने के लिए सस्ते क्लींजिंग टूल भूल कर भी न खरीदें।
नए साल में सीख लें स्क्रब करने का सही तरीका, नहीं खराब होगा चेहरा
मेकअप के बाद ऐसे करें फेस वॉश
डॉक्टर सलाह देती हैं कि अगर आप वॉटरप्रूफ मेकअप हटाना ही चाहती हैं तो दो से तीन बार फेस क्लींजिंग का करें। मार्केट में आपको क्लींजिंग बाम भी मिल जाएंगे जो मेकअप को आसानी से हटाते हैं। वहीं आप मार्केट से माइसेलर वॉटर भी खरीद सकती हैं जो आसानी से मेकअप रिमूव करते हैं।
सेंसिटिव स्किन में मेकअप रिमूव कैसे करें?
जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है उन्हें मेकअप हटाते समय खास सावधानी रखनी चाहिए। चेहरे की त्वचा को अगर आप रगड़ेंगे तो मुहांसे से खून निकल सकता है। बेहतर होगा कि ऑयल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से मेकअप मेल्ट होगा और आसानी से निकल जाएगा। थोड़ा क्लींजर फेस में लगाकर हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं। चाहे तो डबल क्लींजिंग कर सकती हैं ताकि मेकअप फेस में रह न जाए।
और पढ़ें: विंटर में फटी एड़ियां नहीं करेगी परेशान, घर बैठे खुद करें इलाज!