धूल मिट्टी से सन गए हैं डोर मेट, ये पांच क्लीनिंग हैक बना देगी नया सा चमकदार

घर के बाहर रखा डोरमेट गंदा हो गया है? चिंता मत कीजिए! बेकिंग सोडा, सिरका, या हाइड्रोजन पराक्साइड जैसे आसान घरेलू उपायों से इसे मिनटों में नए जैसा चमकाएँ।

लाइफस्टाइल डेस्क: कहते हैं घर का मेन एंट्रेंस साफ सुथरा होना चाहिए, तभी घर में सकारात्मक आती है और लक्ष्मी का आगमन होता है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि घर के बाहर हम जो डोर मेट रखते हैं वह धूल मिट्टी से सने हुए रहते हैं, क्योंकि कोई भी घर में आता है तो अपने जूते चप्पल को उसी डोर मेट से पोछता है। ऐसे में अगर आपके घर के बाहर रखा डोर मेट भी गंदा हो गया है और आप इसे नया जैसा चमकाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं पांच ऐसे आसान तरीके जिससे आप आसानी से घर के डोर मेट को साफ कर सकते हैं।

डोर मेट को साफ करने का आसान तरीका

डोर मेट की धूल मिट्टी निकालने के लिए सबसे पहले डोर मेट में जमा धूल मिट्टी को निकालना जरूरी होता है, नहीं तो पानी डालने से यह और ज्यादा चिपक जाती है। सबसे पहले एक ब्रश या झाड़ू की मदद से डोर मेट की धूल और गंदगी को निकालें। इसे साफ और धूप वाली जगह पर रखें, ताकि बैक्टीरिया मर जाएं।

Latest Videos

डोर मेट को करें ड्राई क्लीन

अगर आप डोर मेट को घर पर ही ड्राई क्लीन करना चाहते हैं, तो सूखे डोर मेट में बेकिंग सोडा डालकर इसे 2 से 3 घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें, फिर एक ब्रश की मदद से इसे झटका लें। इससे बदबू और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और यह साफ भी हो जाता है।

सर्फ में भिगोकर रखें डोर मेट

डोर मेट को मशीन में धोने की जगह हाथ से धोना सही होता है। इसके लिए एक बाल्टी में गर्म पानी भरकर सर्फ डालें और डोर मेट को 15 से 20 मिनट तक के लिए इसमें भिगो दें। ऐसा करने से मिट्टी फूल जाती है और आसानी से निकल जाती है, फिर इसे निकाल कर ब्रश की मदद से इसे साफ करने से डोर मेट नए की तरह चमकने लगता है।

सिरका और पानी का करें इस्तेमाल

डोर मेट को साफ करने के लिए आप एक स्प्रे बोतल में गुनगुना पानी और सिरका को बराबर मात्रा में भरकर मिला लें। इस घोल को डोर मेट पर स्प्रे करें, गंदगी को हटाने के लिए कपड़े या ब्रश का इस्तेमाल करें फिर इसे धूप में सूखा दें।

हाइड्रोजन परॉक्साइड का करें इस्तेमाल

डोर मेट की डीप क्लीनिंग के लिए हाइड्रोजन परॉक्साइड भी बहुत कारगर होता है। पानी और हाइड्रोजन परॉक्साइड को बराबर मात्रा में मिलाकर एक सॉल्यूशन तैयार कर लें। इसे डोर मेट पर स्प्रे करें, कुछ मिनट के लिए छोड़ दें, फिर स्क्रब या ब्रश की मदद से इसे साफ कर लें।

और पढ़ें- किचन स्पॉन्ज में छिपे हैं खतरनाक बैक्टीरिया? जानें इसे साफ करने का सही तरीका!

Share this article
click me!

Latest Videos

लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम