
स्किन ऑयली है तो आपको अक्सर चिपचिपाहट, बड़े-बड़े पोर्स और बार-बार होने वाले पिंपल्स की समस्या झेलनी पड़ सकती है। ऑयली स्किन में सीबम ज्यादा बनने लगता है, जिसकी वजह से चेहरे पर हमेशा एक चिकनाई-सी बनी रहती है और धूल-मिट्टी जल्दी चिपक जाती है। यही कारण है कि ऑयली स्किन वालों को स्किनकेयर में थोड़ा एक्स्ट्रा ध्यान देना पड़ता है। स्किन को हेल्दी और फ्रेश बनाए रखने के लिए टोनर एक बहुत ही जरूरी स्टेप है। टोनर न सिर्फ एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करता है, बल्कि यह पोर्स को टाइट करने, स्किन को हाइड्रेटेड रखने और पिंपल्स को कम करने में भी मदद करता है। ऐसे में घर पर ही नेचुरल और असरदार होममेड टोनर बनाना सबसे अच्छा ऑप्शन है। आइए जानते हैं ऐसे 3 आसान होममेड टोनर के बारे में, जिन्हें आप घर पर बनाकर ऑयली स्किन की हर समस्या से छुटकारा पा सकती हैं और अपनी स्किन को नेचुरली फ्रेश और ग्लोइंग बना सकती हैं।
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर पिंपल्स रोकते हैं। सबसे पहले 1 कप ग्रीन टी बनाकर ठंडा कर लें। इसमें 4-5 बूंद नींबू का रस डालें। इसे स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें। इसे इस्तेमाल करने के लिए चेहरे को धोने के बाद स्प्रे करें और कॉटन पैड से हल्के हाथों से पोर्स पर लगाएं।
और पढ़ें - बचे हुए आईशेडो के 7 ब्यूटी हैक, बनाएं हाइलाइटर-आईलाइनर और भी बहुत कुछ
खीरे में कूलिंग इफेक्ट और गुलाब जल में स्किन-सूथिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। यह ऑयली स्किन के पोर्स को टाइट करता है। एक खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। इसमें 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इसे एयरटाइट बोतल में भरकर फ्रिज में रखें। आपको इसे रोज सुबह-शाम कॉटन पैड में लगाकर इस्तेमाल करें।
और पढ़ें - रेडीमेड 5 प्लेन ब्लाउज डिजाइन, नवरात्रि गरबा नाइट में लगेंगे रॉयल
एलोवेरा में हाइड्रेशन और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को ऑयल-फ्री रखने के साथ ब्रेकआउट्स को भी रोकते हैं। सबसे पहले 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें ½ कप डिस्टिल्ड वॉटर मिलाएं। चाहें तो इसमें 2-3 बूंद टी-ट्री ऑयल डालें। अब आप इसे कॉटन पैड से चेहरे पर लगाएं या स्प्रे करें। इन टोनर्स को हमेशा फ्रिज में रखें और 5-6 दिन के अंदर इस्तेमाल कर लें ताकि ताजगी और असर बना रहे।