फेस नहीं फुटवियर देखेंगे सब ! हील्स छोड़ सलवार सूट संग पहनें ये 3 फुटवियर

Published : Sep 22, 2025, 06:15 PM IST
salwar suit matching footwear women

सार

Salwar suit footwear: सलवार सूट के साथ पहनें परफेक्ट फुटवियर। जूती, कोल्हापुरी चप्पल और एम्ब्रॉयडर्ड फ्लैट्स संग पाएं स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक। हर मौके के लिए बेस्ट ऑप्शन यहां जानें। 

Footwear for Salwar Suit: साड़ी के साथ फुटवियर किसी भी तरह की पहनी जा सकती है, लेकिन जब बात सलवार सूट की आती है तो आउटफिट से पहले नजरें चप्पल पर जाती है। ऐसे में अगर आप एक जैसी ही हील्स या फ्लैट पहनकर काम चलाती हैं तो ये आदत बंद कर दीजिए। आज हम आपको उन 3 सैंडलस के बारे में बताएंगे, जिन्हें किसी भी तरह के सूट संग पेयर किया जा सकता है। साथ ही इन्हें खरीदने के लिए 500 रुपए से ज्यादा नहीं खर्च करने पड़ेंगे। 

सलवार सूट संग पहने जूती

अनारकली हो या फिर पटियाला सलवार सूट जूती कंफर्ट और एलिगेंस दोनों देती है। आप परंपरा+स्टाइल को एक साथ कैरी करते हुए इसकी मदद से लुक को खास बना सकती हैं। एक तो ये दिखने में ग्रेसफुल लगती है और हर किसी के बजट में भी आराम से फिट हो जाएगी। इसे जरी, मोती, सीक्वेन, मल्टी कलर थ्रेड वर्क पर खरीदा जा सकता है। सोबर सूट पहन रही हैं तो रिच एम्बेलिश्ड जूती बढ़िया विकल्प रहेगी।

कोल्हापुरी चप्पल डिजाइन

सुनने में अजीब है लेकिन सच है, सलवार सूट के साथ कोल्हापुरी चप्पल बहुत परफेक्ट मानी जाती है। दरअसल, इसे हैंडीक्राफ्ट लेदर पर तैयार किया जाता है, जो अनारकली, फुल लेंथ और पटियाला सूट संग स्टाइल और कंफर्ट का बेस्ट कॉम्बिनेशन देते हैं। ओपन और एयरी डिजाइन पर आने वाली ये सैंडल आउटफिट संग चिक लुक देती है। आप इन्हें फेस्टिव सीजन और कैजुअल गैदरिंग के लिए विकल्प बना सकती हैं। जिन महिलाओं को हील्स या फिर स्टाइलिश फुट वियर पहनने पर पैरों में दर्द हो जाता है, वह इसे ऑप्शन बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें- नवरात्रि 2025: गरबा की रात-ग्लैमरस बाल, 250 रुपए के अंदर खरीदें ये हेयर एक्सटेंशन

एम्ब्रॉयडर्ड फ्लैट्स

सलवार सूट के साथ एम्ब्रॉयडरी फ्लैट्स बिल्कुल परफेक्ट है, ये सादगी और एलिगेंस का बेस्ट मेल है। आप इसे मोती, सीक्वेन वर्क या फिर धागों की कढ़ाई पर खरीद सकती हैं। खूबसूरती और कंफर्ट का बैलेंस बनाते हुए ये 500 रुपए के अंदर आराम से खरीदी जा सकती हैं। इसे कैजुअल से लेकर शादी-पार्टी के लिए चुनें। ये सिंपल डिटेल, पेस्टल पैटर्न समेत कई वैरायटी और रेंज में मिल जाएगी। 

ये भी पढ़ें- Boho Blouse for Garba Night: नवरात्रि में चुनें बोहो ब्लाउज, फुल मैचिंग बनेंगे 6 डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज
दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान