Eid 2023 latest bangles design: ईद पर ट्राई करें ये ट्रेंडी और स्टाइलिश चूड़ी डिजाइन, हाथों पर लगेगी बहुत खूबसूरत

लाइफस्टाइल : ईद की तैयारियों को लेकर महिलाओं में खूब क्रेज देखा जा रहा है। नई ड्रेस से लेकर मैचिंग बैंगल, सैंडल्स और पर्स उनकी विश लिस्ट में होते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ईद पर आप किस तरह की चूड़ियां और कंगन पहन सकते हैं...

Deepali Virk | Published : Apr 19, 2023 9:39 AM IST / Updated: Apr 21 2023, 05:14 PM IST
110

ईद पर परफेक्ट ड्रेस के साथ परफेक्ट चूड़ियां और कंगन नहीं हो तो आपका लुक 19-20 हो सकता है। ऐसे में आप इस तरह की चूड़ियां ईद पर पहन सकती हैं।

210

अगर आप प्लेन व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रही हैं, तो उस पर इस तरह की मल्टीकलर चूड़ियां बेहद खूबसूरत लगती है।

310

अगर आप बहुत ज्यादा हैवी चूड़ियां नहीं पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके के अमेरिकन डायमंड की चौड़े कड़े पहन सकती हैं, जो आपके हाथों को बेहद सुंदर दिखाते हैं।

410

इस तरह की लटकन वाली चूड़ियां भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है, जो किसी भी सूट, शरारा और लहंगे पर बहुत ही खूबसूरत लगती है।

510

अगर आप गोल बैंगल्स नहीं पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की स्क्वायर शेप बैंगल भी पहन सकती हैं। इसमें बहुत फाइन डायमंड का वर्क किया हुआ है।

610

मोतियों के वर्क वाले चूड़े भी इन दिनों काफी चलन में है। जैसे आप इस तरीके का चूड़ा किसी शरारा या गरारा पर पहन सकती हैं।

710

कुंदन वर्क की हुई चूड़ियां कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। यह बहुत ही डेलीकेट होती है और बहुत खूबसूरत लुक आपके हाथों को देती हैं।

810

इन दिनों थ्रेड वर्क वाली चूड़ियों का चलन भी बहुत ज्यादा है। यह काफी एलिमेंट और क्लासी लुक आपको दे सकती हैं।

910

अगर आप ईद पर राजस्थानी जड़ाऊ चूड़े पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके के चूड़े ट्राई कर सकती हैं।

1010

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आप हैवी बैंगल सेट पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का कुंदन और मोतियों वाला वर्क किया हुआ हैवी चूड़ा ट्राई कर सकती हैं।

और पढ़ें- ईद पर चाहिए एकदम रॉयल और क्लासी स्टाइल, तो ट्राई करें बॉलीवुड स्टार्स के ये ब्लैक आउटफिट लुक्स

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos