Eid 2023 latest bangles design: ईद पर ट्राई करें ये ट्रेंडी और स्टाइलिश चूड़ी डिजाइन, हाथों पर लगेगी बहुत खूबसूरत
लाइफस्टाइल : ईद की तैयारियों को लेकर महिलाओं में खूब क्रेज देखा जा रहा है। नई ड्रेस से लेकर मैचिंग बैंगल, सैंडल्स और पर्स उनकी विश लिस्ट में होते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ईद पर आप किस तरह की चूड़ियां और कंगन पहन सकते हैं...
Deepali Virk | Published : Apr 19, 2023 9:39 AM IST / Updated: Apr 21 2023, 05:14 PM IST
ईद पर परफेक्ट ड्रेस के साथ परफेक्ट चूड़ियां और कंगन नहीं हो तो आपका लुक 19-20 हो सकता है। ऐसे में आप इस तरह की चूड़ियां ईद पर पहन सकती हैं।
अगर आप प्लेन व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रही हैं, तो उस पर इस तरह की मल्टीकलर चूड़ियां बेहद खूबसूरत लगती है।
अगर आप बहुत ज्यादा हैवी चूड़ियां नहीं पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके के अमेरिकन डायमंड की चौड़े कड़े पहन सकती हैं, जो आपके हाथों को बेहद सुंदर दिखाते हैं।
इस तरह की लटकन वाली चूड़ियां भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है, जो किसी भी सूट, शरारा और लहंगे पर बहुत ही खूबसूरत लगती है।
अगर आप गोल बैंगल्स नहीं पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की स्क्वायर शेप बैंगल भी पहन सकती हैं। इसमें बहुत फाइन डायमंड का वर्क किया हुआ है।
मोतियों के वर्क वाले चूड़े भी इन दिनों काफी चलन में है। जैसे आप इस तरीके का चूड़ा किसी शरारा या गरारा पर पहन सकती हैं।
कुंदन वर्क की हुई चूड़ियां कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। यह बहुत ही डेलीकेट होती है और बहुत खूबसूरत लुक आपके हाथों को देती हैं।
इन दिनों थ्रेड वर्क वाली चूड़ियों का चलन भी बहुत ज्यादा है। यह काफी एलिमेंट और क्लासी लुक आपको दे सकती हैं।
अगर आप ईद पर राजस्थानी जड़ाऊ चूड़े पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके के चूड़े ट्राई कर सकती हैं।
अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आप हैवी बैंगल सेट पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का कुंदन और मोतियों वाला वर्क किया हुआ हैवी चूड़ा ट्राई कर सकती हैं।