Eid 2023 outfit ideas: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान से लें ईद आउटफिट की इंस्पिरेशन, ट्राई करें ये 8 ट्रेडिशनल लुक्स

लाइफस्टाइल : ईद का त्योहार 22 अप्रैल को मनाया जा रहा है। अगर आप अपने ईद लुक को लेकर कंफ्यूज है कि इस बार ऐसा क्या पहना जाए जो सबसे अलग और हटके हो, तो हम आपको बताते हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के 8 ऐसे लुक्स जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं

Deepali Virk | Published : Apr 20, 2023 8:25 AM IST / Updated: Apr 21 2023, 05:13 PM IST
18

अगर आप ईद पर हर साल सलवार कमीज या शरारा पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो इस बार आप सी ब्लू कलर का इस तरीके का लाइटवेट लहंगा कैरी कर सकती हैं और उसके साथ हैवी चोकर सेट और शीश पट्टी लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

28

ईद पर इस तरीके का सिंपल और एलिगेंट लुक भी बहुत कमाल लगेगा। जैसा इस तस्वीर में माहिरा खान ने येलो कलर के सूट के साथ कानों में झुमके पहने हैं और एक मांग टीका लगाकर बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगाया हैं।

38

ईद के मौके पर व्हाइट कलर बहुत रॉयल और क्लासी लुक देता है। ऐसे में आप इस तरीके का लॉन्ग व्हाइट कुर्ता चूड़ीदार सलवार के साथ कैरी कर सकती हैं और इसके साथ हाथों में ढेर सारी गोल्डन बैंगल्स पहनें और अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके ओपन रखें।

48

इस तरह का इंडो वेस्टर्न सूट भी ईद के मौके पर आपको सबसे डिफरेंट और स्टाइलिश लुक दे सकता है। जैसा इस तस्वीर में माहिरा खान ने लाइट शेड का ब्लेजर जैसा कुर्ता पहना है और इसके साथ उन्होंने सलवार और चुन्नी पहनकर अपने लुक को पूरा किया है और ज्वेलरी में सिर्फ इयररिंग्स कैरी किए हैं।

58

माहिरा खान के इस लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसमें वह स्काई ब्लू कलर का फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहने बेहद ही खूबसूरत लग रही है और बालों में चोटी बनाकर उन्होंने बड़े-बड़े झुमके पहने हैं।

68

ईद के मौके पर आप इस तरीके का शरारा कुर्ता भी पहन सकती हैं जिस पर ब्राउन कलर बेस में मल्टी कलर फ्लावर थ्रेड वर्क किया हुआ है। इसके साथ इसी से मैच करता हुआ बैग कैरी करें और जंक ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

78

नई नवेली दुल्हन ईद पर इस तरीके का लुक भी आजमा सकती हैं। जैसा इस तस्वीर में माहिरा खान ने लाल रंग का शरारा पहना है और इसके साथ एक छोटी सी नथ पहनी हुई है। वहीं, दूसरी तस्वीर में पिंक और यलो कलर के प्लाजो और कुर्ते में भी वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

88

इस तरीके का रेड स्टेप वाला लॉन्ग कुर्ता भी आपके ईद लुक को बहुत स्पेशल बना सकता है। इसके साथ अपने बालों में मेसी बन बनाएं और जंक ज्वेलरी पहनकर मिनिमल मेकअप करें।

और पढ़ें- Eid 2023 latest bangles design: ईद पर ट्राई करें ये ट्रेंडी और स्टाइलिश चूड़ी डिजाइन

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos