Eid special dress 2023: ईद पर एकदम रॉयल और क्लासी लुक देगी ये 8 नायरा कट कुर्ती डिजाइन

लाइफस्टाइल : ईद का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। ऐसे में महिलाओं को अपनी ड्रेस को लेकर चिंता सताने लगी है कि इस बार ईद पर क्या स्पेशल पहना जाए? तो आपको बताते हैं कि आप किस तरीके का लुक इस बार ईद पर ट्राई कर सकती हैं...

Deepali Virk | Published : Apr 4, 2023 7:09 AM IST
18

इन दिनों नायरा कट कुर्ती का ट्रेंड बहुत ज्यादा चलन में है। ऐसे में ईद पर आप नायरा कट कुर्ता पैटर्न ट्राई कर सकती हैं।

28

ईद के मौके पर इस तरह से गले पर हैवी वर्क किया नायरा कट कुर्ता और इसके साथ पेंट स्टाइल प्लाजो आपको एक क्लासी और रॉयल मुस्लिम लुक देगा।

38

अगर आप कुछ लाइट वेट में ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरीके का बांधनी प्रिंट नायरा कट कुर्ता स्ट्रेट पैंट के साथ कैरी कर सकती हैं।

48

ईद पर ब्लैक एंड व्हाइट कलर आपको बहुत रॉयल और क्लासी लुक देगा। आप इस तरह का ब्लैक कलर नायरा कट कुर्ता व्हाइट प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने और फुटवेयर में मोजड़ी पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

58

चूंकि ईद इस बार गर्मियों में पड़ रही है ऐसे में कॉटन फैब्रिक ईद पर सबसे कंफर्टेबल रहेगा। आप कॉटन मटेरियल में इस तरीके का नायरा स्टाइल कुर्ता बनवा सकती हैं और इसके साथ लहरिया चुन्नी कैरी करें।

68

ईद के मौके पर आप इस तरह नेवी ब्लू गोल्ड जरदोजी वर्क किया हैवी नायरा कट कुर्ता प्लेन प्लाजो और बॉर्डर वाली चुन्नी के साथ कैरी कर सकती हैं।

78

आप किसी साड़ी से भी इस तरीके का हैवी नायरा कट सूट बनवा सकते हैं, जो आपको बहुत ही अट्रैक्टिव और रॉयल लुक तो देगा ही साथ ही आपकी पुरानी साड़ी भी रीयूज हो जाएगी।

88

मुस्लिम लड़कियों के ऊपर लखनवी कुर्ते भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। ऐसे में आप ईद के मौके पर लखनवी कढ़ाई किया हुआ नायरा कट का कुर्ता भी कैरी कर सकती हैं।

और पढ़ें- ईद पर दिखना है सबसे खूबसूरत और स्टनिंग, तो इन 8 एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos