प्रियंका चोपड़ा जोनस ने ( Priyanka Chopra Jonas) ने बनारसी साड़ी के कस्टमाइज आउटफिट को कैरी किया था। उनके आउटफिट को चांदी के धागों से बनी 60 साल पुरानी बनारसी ब्रोकेड साड़ी और खादी सिल्क पर सोने की इलेक्ट्रोप्लेटिंग के साथ तैयार किया गया था।जिसे यूनिक क्राफ्टेड मटीरियल से बने ज्वेल टोन्ड मोल्डेड बॉडी के साथ लपेटा और स्ट्रक्चर किया गया था और सिग्नेचर होलोग्राफिक बस्टियर के साथ पेयर किया गया था।