PHOTOS: बनारसी साड़ी से बने गाउन में प्रियंका चोपड़ा समेत इन अदाकाराओं ने बिखेरा जलवा

Published : Apr 03, 2023, 12:14 PM ISTUpdated : Apr 03, 2023, 12:19 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क.NMACC में दूसरे दिन बनारसी साड़ियों से बने आउटफिट का ट्रेंड देखने को मिला। प्रियंका चोपड़ा समेत कई अदाकाराओं ने बनारसी साड़ी से बने गाउन को पहनकर रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा। आइए दिखाते हैं कौन किस अंदाज में आया नजर।

PREV
16

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने ( Priyanka Chopra Jonas) ने बनारसी साड़ी के कस्टमाइज आउटफिट को कैरी किया था। उनके आउटफिट को चांदी के धागों से बनी 60 साल पुरानी बनारसी ब्रोकेड साड़ी और खादी सिल्क पर सोने की इलेक्ट्रोप्लेटिंग के साथ तैयार किया गया था।जिसे यूनिक क्राफ्टेड मटीरियल से बने ज्वेल टोन्ड मोल्डेड बॉडी के साथ लपेटा और स्ट्रक्चर किया गया था और सिग्नेचर होलोग्राफिक बस्टियर के साथ पेयर किया गया था।

26

प्रियंका चोपड़ा ने सेक्सी आउटफिट को कंप्लीट करने के लिए गले में व्हाइट मोतियों का चोकर पहना था। बालों को कर्ल करके खुला छोड़ रखा था। इसके साथ ही उन्होंने न्यूड ग्लोइंग मेकअपन किया था। निक के साथ वो बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दीं।

36

प्रियंका ने सुनिश्चित किया कि इस बनारसी साड़ी गाउन में उनका स्टाइल बाकी उपस्थित लोगों से अलग था। उनके पति निक जोनस भी ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे थे।

46

सबा आजाद ने भी डिजाइनर अमित अग्रवाल की बनारसी साड़ी से बना गाउन पहना था। उनके लाल बनारसी वीव गाउन में एक ऑफ-शोल्डर था और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

56

कृति सेनन (Kriti Sanon) ने बनारसी साड़ी से बना गाउन और केप पहना था और इसे मोनिशा जयसिंह ने डिजाइन किया था। वह ड्रॉप-डेड गॉर्जियस लग रही थी।

66

NMCC इवेंट में कृति सबसे स्टाइलिश आउटफिट करने वाली अदाकारा में शुमार थी। उन्होंने फ्रेंच चोटी इस आउटफिट के साथ कैरी किया था। न्यूड मेकअप के साथ डार्क आइज को हाइलाइट करती हुई अदाकारा दिखाई दी थी।

और पढ़ें:

आप मां नहीं बन पाएंगी...डॉक्टरों की बातों को नीता अंबानी ने साबित कर दिया था झूठा, ऐसे बनी मदर

बेटी के ब्वॉयफ्रेंड्स पर मां की थी 'गंदी नजर', फोन पर भेजती थी अश्लील तस्वीरें, जब खुली पोल दंग रह गया स्कूल

Recommended Stories