सादगीपूर्ण जीवन जीने को प्रेरित करते हैं महावीर स्वामी के ये 10 अनमोल विचार

Published : Apr 03, 2023, 07:00 AM IST

लाइफस्टाइल: 3 अप्रैल को महावीर स्वामी की जयंती मनाई जा रही है। महावीर स्वामी ने जैन धर्म के पंचशील सिद्धांत सत्य ,अहिंसा, अपरिग्रह, अचौर्य (अस्तेय) और ब्रह्मचर्य बताए थे। हम आपको बताते हैं महावीर जी के 10 अनमोल विचार जिनसे हम सभी को प्रेरणा मिलती है.

PREV
110

किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती है कि अपना असली रूप को ना पहचनना और यह गलती केवल आत्मज्ञान प्राप्त करके ही ठीक की जा सकती हैं- महावीर स्वामी

210

ईश्वर का कोई अलग अस्तित्व नहीं है। सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास करने से हर कोई देवत्व को प्राप्त कर सकता है- महावीर स्वामी

310

हर आत्मा स्वतंत्र है। कोई भी दूसरे पर निर्भर नहीं करता है- महावीर स्वामी

410

स्वयं से लड़ो, बाहर दुश्मन से क्या लड़ना। वह जो स्वयं पर विजय प्राप्त कर लेता है उसे आनंद की प्राप्ति होती है- महावीर स्वा

510

एक लाख शत्रुओं पर जीत हासिल करने के बजाय स्वयं पर विजय प्राप्त करना बेहतर है- महावीर स्वामी

610

जिसने भय को पार कर लिया है, वह समभाव का अनुभव कर सकता है- महावीर स्वामी

710

शांति और आत्मनियंत्रण ही सही मायने में अहिंसा है- महावीर स्वामी

810

मन, वाणी और शरीर से संपूर्ण संयम में रहने का सार ही ब्रह्मचर्य है- महावीर स्वामी

910

अगर आपके मन के अंदर किसी एक के लिए भी बैर है तो मंदिर जाना आपके लिए सिर्फ एक सैर है- महावीर स्वामी

1010

कर्म के पास ना कोई कागज है और ना ही कोई किताब है। फिर भी उसके पास सारे जगत का हिसाब है- महावीर स्वामी

और पढ़ें- Mahavir Jayanti 2023 Date: कब है महावीर जयंती? जैन और हिंदू कैलेंडर की तारीख में अंतर होने से हो रहा कन्फ्यूजन

Recommended Stories