Diwali Travel: खास होगा दिवाली का त्योहार, घूम आएं ये 5 शहर

Diwali Travel 5 Stunning Destinations: दिवाली पर कुछ अलग करना चाहते हैं? बनारस के घाटों से लेकर अयोध्या की रामनगरी तक, इन जगहों की दिवाली देखने लायक होती है। रोशनी, उत्सव और परंपरा का अनोखा संगम देखने के लिए अभी से ट्रिप प्लान करें।

ट्रेवल डेस्क। दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्योहार है जो लगभग 5 दिनों तक चलता है। वैसे तो ज्यादातर लोग दिवाली की छुट्टियां घर पर बिताना पसंद करते हैं, हालांकि एडवेंचर लवर फेस्टिव सीजन में देश के अन्य कोनों को देखना चाहते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं और दिवाली पर कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आज हम उन शहरों के बारे में बताएंगे, जहां की दीपावली स्वर्ग से कम नहीं लगती। यह आपके लिए एक रोमांचकारी अनुभव साबित हो सकता है। इसके साथ ही आप पूरे परिवार के साथ यहां पर जा सकते हैं।

1) दीपावली पर प्लान करें बनारस की ट्रिप (Diwali in Varanasi) 

Latest Videos

देवों के देव महादेव की काशी घूमने हर साल लाखों लोग आते हैं लेकिन जब बात दीपावली और देव दीपावली की आती है तो यह शहर सबसे अलग दिखता हैष आपको दिवाली की रौनक 15 दिन पहले से दिखने लगती है। तंग गलियों के बीच जगमगाते घाट दिल जीत लेंगे। ये एक ऐसा एक्सपीरियंस हैं शायद ही इसे कोई मिस करें। इसलिए लाइफ में एक बार गंगा के घाटों की दिवाली जरूर देखें।

2. दिवाली पर जयपुर घूमें ( Jaipur Travel) 

राजस्थान की राजधानी जयपुर इंडियन टूरिस्ट के अलावा विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है ।यहां पर हर साल करोड़ों पर्यटक आते हैं। शानदार वास्तुकला और रोशनी से सजा ये शहर दिवाली पर किसी महल के कम नहीं लगता है। रौशनी के त्योहार पर जयपुर की चमक बिल्कुल अलग होती है। यहां आप ऐतिहासिक इमारतों के साथ स्ट्रीट मार्केट एक्सप्लोर कर सकते हैं।

3. दिवाली पर खास उदयपुर( Udaipur Travel Destination) 

कहते हैं सर्दी हो या फिर गर्मी उदयपुर हमेशा पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। अगर आप खूबसूरत महल और झीलों को निहारना चाहते हैं तो उदयपुर का प्लान बनाएं। दिवाली के समय हल्की ठंड पड़ती है इसलिए उदयपुर एक्सप्लोर करना ज्यादा बेहतर हो सकता है। यहां पर हल्की धुंध के बीच खूबसूरत महल मन मोह लेंगे। वहीं दिवाली वाले दिन झील के किनारे और भी ज्यादा सुंदर दिखते हैं।

4. गुजरात स्थित कच्छ ( Gujrat Travel on Diwali) 

गुजरात घूमने के लिए शानदार जगह है। ट्रेडिशनल एक्सपीरियंस पसंद करते हैं तो यहां पर जरूर जाएं। दरअसल, दिवाली के साथ ही कच्छ में रण उत्सव मनाया जाता है, पर्यटक इसका इंतजार साल भर करते हैं। यदि आप भी इस बार की दिवाली कुछ अलग ढंग से सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो संस्कृति और परंपरा की अनूठी छाप देखने कच्छ आ सकते हैं।

5. रामनगरी अयोध्या में मनाएं दिवाली ( Diwali in Ayodhya) 

अब दिवाली की बात हो रही है और अयोध्या का नाम ना आए तो यह हो नहीं सकता। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या उन पावन स्थानों में से एक है जहां दिवाली की चमक अलग से दिखाई पड़ती है। अगर राम की नगरी में दिवाली मनाना चाहते हैं तो अभी से प्लानिंग शुरू कर दें और ये ट्रिप प्लान तभी करें यदि क्राउडेड प्लेस से दिक्कत न हो। दीवाली पर यहां पैर रखने की जगह भी नहीं होती है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या दीपोत्सव 2024: झारखंड से दीप जलाने पहुंचेंगे 150 आदिवासी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना