blouse designing Ideas with Lace: टाइट बजट में भी स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहती हैं? सिर्फ 50-100 रुपए की लेस से अपने ब्लाउज को दें डिजाइनर टच। जानिए लेस से ब्लाउज डिजाइनिंग के 10 बेहतरीन तरीके।
फैशन डेस्क: आजकल मार्केट में बहुत डिफरेंट स्टाइल्स के ब्लाउज आ चुके हैं। जिन्हें हर एक महिला खरीदना चाहती है लेकिन कहीं ना कहीं टाइट बजट के कारण रह जाती है। इसीलिए आज हम आपके लिए एक सबसे सस्ता ब्लाउज डिजाइनिंग आइडिया लेकर आए हैं जो आपको कम बजट में डिजाइनर लुक देगा। बस इसके लिए आपको सादा कपड़ा और 50-100 रुपए की लेस लेनी होगी है। जी हां, हर एक ब्लाउज पर लेस का इस्तेमाल करके आप इसे बेहद अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बना सकती है। लेस ब्लाउज में एक एलिगेंट और ग्रेसफुल टच जोड़ती है, जो आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ मैच करने का ऑप्शन देगी। यहां जानें लेस के साथ ब्लाउज बनवाने के 10 तरीके।
1. फुल स्लीव्स में लेस डिटेलिंग
फुल स्लीव्स ब्लाउज में केवल स्लीव्स पर लेस का काम करना एक खूबसूरत ऑप्शन है। आप नेट या ट्रांसपेरेंट लेस का इस्तेमाल करके ब्लाउज को और ज्यादा एलिगेंट बना सकती हैं।
पुरानी टी-शर्ट से नया स्टाइलिश ब्लाउज बनाएं, वॉर्डरोब करें अपडेट
2. बैकलेस ब्लाउज के बैक में लेस
बैकलेस ब्लाउज में पीछे की तरफ लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे ब्लाउज ग्लैमरस और ट्रेडिशनल दोनों लगे। इसे और आकर्षक बनाने के लिए डोरी या बटन ऐड किए जा सकते हैं।
3. बॉर्डर पर लेस वर्क
ब्लाउज के हेमलाइन, स्लीव्स और नेकलाइन के बॉर्डर पर लेस लगाने से ब्लाउज को एक खूबसूरत फिनिशिंग टच मिलती है। यह सिंपल लेकिन प्रभावी तरीका है।
4. लेस के साथ नेक डिजाइन
ब्लाउज के फ्रंट और बैक नेक पर लेस का काम करना बेहद स्टनिंग होता है। आप हाई-नेक डिजाइन में लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे ब्लाउज क्लासी और एलिगेंट दिखेगा।
5. लेस पैचवर्क ब्लाउज
ब्लाउज में लेस के पैचेस जोड़ना एक इनोवेटिव तरीका है। आप स्लीव्स, कंधे या बैक पर लेस पैचेज का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे ब्लाउज में एक अनोखा लुक आएगा।
6. कटवर्क लेस ब्लाउज
कटवर्क डिजाइन के साथ लेस का इस्तेमाल करना आपके ब्लाउज को एक मॉडर्न और फैशनेबल लुक देगा। आप इसे किसी पार्टी या फेस्टिवल के लिए पहन सकती हैं।
7. शीयर लेस बैक ब्लाउज
पूरी बैक को लेस के साथ शीयर (ट्रांसपेरेंट) रखते हुए एक स्टाइलिश बैक डिजाइन बनाना एक ट्रेंडिंग ऑप्शन है। इससे ब्लाउज बेहद ग्लैमरस लगता है, खासकर साड़ियों के साथ।
8. लेस स्लीव्स के साथ क्रॉप ब्लाउज
क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज में लेस स्लीव्स का इस्तेमाल करने से एक मॉडर्न और यूथफुल लुक मिलता है। यह लहंगे या साड़ी दोनों के साथ अच्छा लगता है।
9. लेयरिंग विद लेस
अगर आप ब्लाउज में थोड़ा ड्रामा ऐड करना चाहती हैं, तो लेयरिंग के लिए लेस का इस्तेमाल करें। आप ब्लाउज के बेस पर लेस की लेयर जोड़ सकती हैं, जिससे ब्लाउज में गहराई और टेक्सचर आता है।
10. ऑफ-शोल्डर लेस ब्लाउज
ऑफ-शोल्डर ब्लाउज में लेस का काम इसे और अधिक आकर्षक बनाता है। आप कंधे और बाजू के हिस्से में लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे आपको एक स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक मिलेगा।
धनतेरस पर मचाएं धूम, यंग गर्ल्स चुनें Nitanshi Goel से 8 Suit Designs