Markets in Muzaffarpur: साड़ी-सूट के लिए फेमस है मुजफ्फरपुर की 5 बाजार, छठ-दिवाली में करें शॉपिंग

Published : Oct 06, 2025, 05:31 PM IST
famous markets of muzaffarpur

सार

Muzaffarpur Shopping Guide: बाजारों में त्योहारों की रौनक दिखनी शुरु हो चुकी है और ऐसे में अगर आप मुजफ्फरपुर जा रहे हैं और यहां कि बेस्ट मार्केट के बारे में पता नहीं है, तो हम बताएंगे यहां की 5 फेमस बाजार जो कपड़ों के लिए फेमस है।

Famous markets in Muzaffarpur: बिहार का मुजफ्फरपुर न सिर्फ लीची के लिए ही मशहूर नहीं है, बल्कि यहां के बाजार साड़ी-सूट और त्योहार एवं शादियों की खरीदारी के लिए भी बहुत फेमस हैं। जैसे-जैसे छठ पूजा और दिवाली का त्यौहार नजदीक आता है, इन बाजारों में रौनक देखने लायक होती है, बाजारों के दुकान और सड़कों में पैर रखने तक की जगह नहीं होती। हर गली में साड़ी, सूट, दुपट्टे और एथनिक वियर की चमक होती है। पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन का शानदार मेल इन बाजारों को महिलाओं के लिए फैशन डेस्टिनेशन बना देता है। मुजफ्फरपुर के इन मार्केट में सिल्क, बनारसी, मॉर्डन फैब्रिक और वेस्टर्न आउटफिट सब कुछ मिलेगा वो भी आपके पसंद के रेट में, तो चलिए जानते हैं इन मार्केट के बारे में।

क्लॉथ मार्केट रोड

मुजफ्फरपुर की क्लॉथ मार्केट रोड को शहर की फैशन गलियों में गिना जाता है। यहां आपको बनारसी, तसर, कॉटन और ऑर्गेंजा जैसी साड़ियों की बेहतरीन रेंज मिलेगी। हर दुकान पर नए ट्रेंड और फेस्टिव कलेक्शन के साथ डिस्काउंट ऑफर भी रहते हैं। शादी हो या त्योहार, हर मौके के लिए यहां आपको मनपसंद साड़ी इस बाजार में जरूर मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Top handicraft Markets: 12 बजट-फ्रेंडली हैंडक्राफ्ट मार्केट, यहां मिलेंगी एक से एक एंटिक चीजें

हरिसभा चौक मार्केट

अगर आप सूट या ड्रेस खरीदना चाहती हैं, तो हरिसभा चौक मार्केट आपके लिए मुजफ्फरपुर की बेस्ट जगह है। यहां पटियाला, पलाजो, शरारा और पाकिस्तानी सूट के शानदार कलेक्शन मिलते हैं। कई दुकानों पर डिजाइनर टच वाले सूट और सेमी-स्टिच्ड ड्रेसेस भी मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से फिट करवा सकती हैं। यहां आपको स्कर्ट और लहंगे के भी बढ़िया कलेक्शन देखने को मिलेगा।

कच्ची पक्की मार्केट

कच्ची पक्की मार्केट उन लोगों के लिए बेस्ट जगह है जो ट्रेंडी कपड़े वाजिब दाम में खरीदना चाहते हैं। यहां लोकल डिजाइनरों के साथ-साथ कई होलसेल दुकानें भी हैं, जहां से आप एक ही जगह पर त्योहार और शादी दोनों के लिए कपड़े खरीद सकते हैं। खासकर छठ पूजा के दौरान यहां की दुकानों में भीड़ देखने लायक होती है।

इसे भी पढ़ें- गुलाबी शहर में गुलाब सी दिखेंगी आप, करवाचौथ-दीवाली शॉपिंग के लिए चुनें जयपुर की फेमस मार्केट

जुबली बाजार

जुबली बाजार की पहचान पारंपरिक साड़ियों और नए फैशन ट्रेंड्स दोनों के लिए फेमस है। यहां की दुकानों में साड़ी और सूट के साथ-साथ ज्वेलरी और एक्सेसरीज भी मिलती हैं, जिससे पूरा फेस्टिव लुक तैयार करना आसान हो जाता है। इस बाजार में शाम के वक्त लाइट्स और भीड़ का नजारा किसी मेले से कम नहीं होता। मेकअप, कपड़ा, जूलरी और फुटवियर सब कुछ आपको इस मार्केट में मिल जाएगा।

मार्केट समस्तीपुर रोड

समस्तीपुर रोड पर फैले छोटे-बड़े बुटीक और शोरूम मुजफ्फरपुर के फैशन सीन को नया रूप दे रहे हैं। यहां डिजाइनर साड़ी और पार्टी वियर सूट के साथ-साथ सिल्क और जॉर्जेट फैब्रिक के प्रीमियम कलेक्शन भी मिलते हैं। दिवाली और छठ के समय यहां के दुकानदार नई रेंज लॉन्च करते हैं जो पूरे शहर की महिलाओं के बीच चर्चा में रहती है। अगर आपका बजट अच्छा है और प्रीमियम कलेक्शन चाहती हैं, तो इस मार्केट को एक बार जरूर एक्सप्लोर करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ