
Fancy Bun Hairstyle for teej: हरतालिका तीज में हैवी साड़ी लुक के साथ कैसा हेयर स्टाइल बनाया जाए? अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है, तो हम आपको कुछ सिंपल हेयर स्टाइल्स के बारे में बताएंगे। आपके बाल बड़े हो या फिर छोटे बालों, उन्हें ओपन खोलने के बजाय आप हेयर बन के खूबसूरत स्टाइल अपना सकती हैं। हेयर बन स्टाइल अपनाकर आप अपने एथनिक लुक को निखार सकती हैं। आईए जानते हैं कैसे बन बनाए जाएं और किस तरह से इन्हें खूबसूरत दिखाने के लिए हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल किया जा सकता है।
तीज में सुंदर हेयर स्टाइल बनाने के लिए आप पूरे बन में गजरा लगाने के बजाय हाफ गजरा स्टाइल से बालों को सजा सकती हैं। हाफ गजरा दिखने में काफी सुंदर लगता है। आप कलरफुल फ्लावर चुन सकती हैं या फिर चाहे तो आप आर्टिफिशियल गजरा का इस्तेमाल करें। जिन लोगों को बाल खोलना नहीं पसंद है, उनके लिए ये हेयरस्टाइल परफेक्ट रहेगा।
मार्केट में हेयरबन के लिए डिफरेंट कलर में बन स्ट्रिंग्स मिलती हैं। बन स्ट्रिंग्स को लगाने के लिए आप चाहे तो बालों की एक ब्रेड बना लें और उसके बाद बन क्रिएट करें। ऐसा करने से बन स्ट्रिंग्स को आसानी से बालों में लगाया जा सकता है। आप अपनी साड़ी से मैच करती हुई स्ट्रिंग्स मार्केट से खरीदें। चाहे तो कंट्रास्ट कलर की स्ट्रिंग्स भी लगा सकती हैं।
बालों को सेंटर पार्ट करने के बाद ब्रेड बनाकर आप मेसी हेयरबन बना तीज में सज जाएं। ऐसे बन में चाहे तो गजरा लगाएं या फिर आर्टिफिशियल बन भी लगा सकती हैं। छोटे बालों वाली महिलाएं ऐसी हेयरस्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। ऑनलाइन साइड ब्रेड बनाने के ट्रिक जरूर देख लें।
आप मेसी हेयर बन बनाकर उसे खूबसूरती से सजा सकती हैं। मार्केट में आपको 100 से ₹200 में फ्लावर और लीफ डिजाइन की क्रिस्टल हेयर एक्ससरीज मिल जाएंगी, जो आपके बालों को सुंदर दिखाएंगी।
और पढ़ें: तीज में 1 ग्राम गोल्ड बीवी का अधूरा श्रृंगार करेगा पूरा! गिफ्ट करें 6 फैंसी नथ