
Trendy Blouse Designs: फैशन की दुनिया में ब्लाउज डिज़ाइन्स में भी क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। ट्रेडिशनल स्टाइल्स को मॉडर्न टच के साथ पेश किया जा रहा है, जिसकी वजह से यंग गर्ल्स का रुझान साड़ी और लहंगे की तरफ और भी बढ़ा है। स्वीट हार्ट, वी-नेक, यू-शेप, बैकलेस और डोरी जैसे ब्लाउज डिजाइं, पर्सनालिटी को निखारने में मदद करते हैं। जाह्नवी कपूर के ब्लाउज डिजाइंस युवा लड़कियों को काफी इंस्पायर करते हैं। यहां ‘परम सुंदरी’ के कुछ ब्लाउज डिजाइंस दिखाए जा रहे हैं, जिन्हें आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं। फ्रंट के साथ-साथ बैक डिज़ाइन्स भी आप टेलर से बनवाकर अपनी साड़ी या लहंगे को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
शॉर्ट स्लीव्स वाले सीक्वेंस ब्लाउज में जाह्नवी कपूर बेहद प्यारी लग रही हैं। टिशू साड़ी के साथ उन्होंने इसे पेयर किया है। फ्रंट नेकलाइन स्वीटहार्ट शेप में रखी गई है, जबकि बैक में राउंड शेप देकर नीचे हुक लगाया गया है और ऊपर सपोर्ट के लिए डोरी जोड़ी गई है। टिशू या शिफॉन साड़ी के साथ आप इस ब्लाउज डिजाइन को आसानी से कॉपी कर सकती हैं।
अगर ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो जाह्नवी का यह ब्लाउज परफेक्ट है। फ्रंट में डीप नेकलाइन दी गई है, जबकि बैक को पूरी तरह ओपन रखा गया है। बीच-बीच में पर्ल डोरी से इसे स्टाइल किया गया है। टिशू साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज जोड़कर उन्होंने एक खूबसूरत लुक क्रिएट किया है।
और पढ़ें: A-Line Kurti Fashion: गणेश चतुर्थी पर पाना है संस्कारी लुक, A-लाइन सूट के देंखे 8 डिजाइंस
लहंगे या फिर हल्के फैब्रिक की प्लेन साड़ी के साथ आप जाह्नवी की तरह शीयर ब्राउन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस ब्लाउज का नेकलाइन हॉल्टर स्टाइल में है और पूरे ब्लाउज पर हैवी वर्क किया गया है, जिससे यह और भी आकर्षक लगता है।
अगर आप ब्लाउज के नीचे ब्रा पहनना पसंद नहीं करतीं, तो ब्रालेट ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। यहां जाह्नवी ने नेट साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है, जो उन्हें बेहद बोल्ड और स्टाइलिश लुक देता है। कम फैब्रिक में भी इस तरह का ब्लाउज आसानी से बनवाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: तीज में सुहागन की लाल साड़ी का छा जाएगा चटक रंग! साथ में पहनें 4 कंट्रास्ट ब्लाउज