
Full Sleeve Blouse Design For Teej: हरतालिका तीज में साड़ी के साथ ब्लाउज के फैंसी डिजाइन ओवरऑल लुक को बदल देते हैं। आप स्लीवलेस या फिर हाफ स्लीव की जगह फुल स्लीव फैंसी ब्लाउज पहन तीज के लिए सज जाएं। ऐसे ब्लाउज डिजाइन आप सिंपल से लेकर एंब्रॉयडरी साड़ी तक में पहन सकती हैं। जानिए फुल स्लीव ब्लाउज में कैसे डिजाइन ती में ट्राई की जा सकती हैं।
नेट ब्लाउज में एंब्रॉयडरी लुक चुनें। आप फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाले फुल स्लीव ब्लाउज लाल, पीले, हरे या नीले रंग की साड़ी के साथ ट्राई करें। साड़ी के साथ नेट के प्लेन ब्लाउज भी अच्छे लगेंगे। तो अपनी अलमारी में अभी से फुल स्लीव ब्लाउज बनवाकर रख लें।
सीक्वेन वर्क के साथ सजे ब्लाउज का नेकलाइन अच्छा लग रहा है। अगर ग्लैमरस लुक पसंद है तो ब्लाउज में सिंपल नेकलाइन चुनने के बजाय स्वीटहार्ट नेकलाइन बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आप वेलवेट फैब्रिक में भी बनवाकर पहन सकती हैं। ब्लाउज के पीछे डोरी लगवाना बिल्कुल भी न भूलें।
आप फुल स्लीव ब्लाउज में बैकलेस डिजाइन चुनकर खुद के रूप को निखारे। चाहे तो ऐसे ब्लाउज के बैक में मैचिंग फैब्रिक की नेट एड करवा लें। इससे लुक ग्लैमरस भी दिखेगा और ब्लाउज बैकलेस भी नहीं कहलाएगा। आप बैकलेस रेडीमेड ब्लाउज 500 रु के अंदर खरीद सकती हैं।
आजकल पफ स्लीव में फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप ऐसे ब्लाउज में प्लेन से लेकर एंंब्रॉयडरी लुक चुन सकती हैं।
और पढ़ें: Saree Reuse Idea: मॉम की पुरानी साड़ी को दें ट्विस्ट, बनवाएं डिजाइनर लॉन्ग स्कर्ट