Old Saree Reuse में फ्लेयर्ड, लेयर्ड, साइड स्लिट, प्लेटेड और मरमेड स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट शामिल हैं। ये डिजाइनर्स पुरानी साड़ियों को नया रूप देते हैं और हर मौके के लिए स्टाइलिश व ट्रेंडी लुक बनाते हैं।
Old Saree To Skirt Designs: मम्मी की अलमारी में पुरानी साड़ियां जरूर होती हैं, जिन्हें वो पहनने की सोचती भी नहीं। इन साड़ियों से कई यादें जुड़ी होती हैं, इसलिए मां इन्हें आसानी से किसी को देना भी पसंद नहीं करतीं। लेकिन जब बेटी इन साड़ियों की मांग करती है, तो मां कभी मना नहीं करती। अब सवाल यह है कि जिन साड़ियों को मां पहनती नहीं, उनसे बेटियां क्या कर सकती हैं? फैशन के इस दौर में पुरानी साड़ियों को कई तरह से री-यूज किया जा सकता है, उनमें से एक है लॉन्ग स्कर्ट बनाना। अगर आपकी मॉम की अलमारी में सिल्क, जॉर्जेट या कॉटन की साड़ी रखी है, तो उसे री-डिजाइन करके खूबसूरत लॉन्ग स्कर्ट बनाया जा सकता है। इससे न केवल साड़ी को नया लुक मिलेगा, बल्कि आपका वार्डरोब भी ट्रेंडी और स्टाइलिश बन जाएगा। आइए जानते हैं 5 डिजाइनर लॉन्ग स्कर्ट आइडिया, जो मॉम की पुरानी साड़ी से तैयार किए जा सकते हैं।
फ्लेयर्ड लॉन्ग स्कर्ट (Flared long skirt)
अगर साड़ी हैवी बॉर्डर और बूटियों वाली है, तो उससे फ्लेयर्ड स्कर्ट बनवाना बेस्ट रहेगा। ऐसे स्कर्ट का लुक बिल्कुल ट्रेडिशनल और रॉयल लगता है। इसे आप सॉलिड कलर के ब्लाउज या क्रॉप टॉप या साटन शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।

लेयर्ड स्कर्ट (Layered Skirts)
जॉर्जेट या शिफॉन की हल्की साड़ी से लेयर्ड स्कर्ट बनवाएं। ये स्कर्ट बहुत ही ग्रेसफुल और पार्टी-रेडी लगती है। इसके साथ आप नेट या सीक्वेंस वाले टॉप पहनें, तो आपका आउटफिट डिजाइनर कलेक्शन जैसा लगेगा।
और पढ़ें: Gold Plated Mangalsutra Designs: 2K में हैवी मंगलसूत्र डिजाइंस, तीज पर करें सुहाग श्रृंगार
साइड स्लिट स्कर्ट (Side slit skirt)
अगर आप मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो पुरानी साड़ी से साइड स्लिट लॉन्ग स्कर्ट बनवाएं। ये फ्यूजन लुक आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाएगा। खासतौर पर प्रिंटेड या हल्की वर्क वाली साड़ियां इस डिजाइन के लिए परफेक्ट रहती हैं।

प्लेटेड लॉन्ग स्कर्ट (Pleated Long Skirt)
कॉटन या सिल्क मिक्स साड़ी से प्लेटेड स्कर्ट भी अच्छा ऑप्शन है। प्लेट्स स्कर्ट को वॉल्यूम देती हैं और पहनने पर बेहद क्लासी लगती हैं। कॉलेज फेस्टिवल से लेकर छोटे-छोटे फंक्शंस तक, ये स्कर्ट हर जगह फिट बैठेगी।
स्ट्रेट फिटिंग मरमेड स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट (Straight Fitting Mermaid Style Long Skirt)
फिटिंग वाली और नीचे से फ्लेयर्ड मरमेड स्टाइल स्कर्ट भी पुरानी साड़ी से बन सकती है। शादी या रिसेप्शन जैसी पार्टी के लिए यह लुक शानदार रहेगा। इसे हैवी ज्वेलरी और स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पहनकर आप ग्लैमरस दिखेंगी।
इसे भी पढ़ें: Golden Bangle Designs: हर आउटफिट में आएगा सोने सा निखार, तीज पर पहनें गोल्ड चूड़ी डिजाइंस
