Golden Bangle Fashion: हरतालिका तीज पर आप गोल्डन चूड़ियां पहन सकती हैं। ये हर रंग के आउटफिट के साथ खूबसूरती से मैच हो जाती हैं। यहां हम आपको कुछ आकर्षक डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिनमें से आप अपने लिए पसंद चुन सकती हैं।

Churi Set Fashion: हरतालिका तीज इस बार 26 अगस्त को मनाई जा रही है। पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं यह व्रत करती हैं। व्रत के दौरान वे सुहाग से जुड़ी तमाम चीजें पहनती हैं। साड़ी और चूड़ियां तो अधिकांश महिलाएं नई ही खरीदती हैं। अगर आप भी इस बार चूड़ियां खरीदने जा रही हैं और डिजाइन को लेकर कंफ्यूज हैं, तो यहां हम आपको कुछ खूबसूरत गोल्डन चूड़ी सेट दिखा रहे हैं, जो हर तरह के आउटफिट के साथ शानदार लगेंगी। गोल्डन रंग आपके लुक में सोने सा निखार भी ले आएगा। तो चलिए, देखते हैं कुछ बेहतरीन डिजाइंस।

कांच गोल्ड चूड़ी डिजाइंस 

कांच की गोल्डन चूड़ियों में कई तरह की वैरायटी मिलती है। यहां दिखाई गई कांच की चूड़ी पर नग का काम किया गया है। इसके साथ अगर आप मेटल की एडी वाली चूड़ियां जोड़ें तो एक सिंपल और सोबर लुक तैयार हो जाएगा। 150 रुपए के अंदर आपको 12-12 पेयर वाली चूड़ियां आसानी से मिल जाएंगी।

गोल्डन मेटल चूड़ी डिजाइंस

गोल्डन मेटल चूड़ियों में भी ढेरों ऑप्शन मिल जाते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सेट तैयार करा सकती हैं। यहां दिखाए गए सेट्स में एक में गोल्डन मेटल चूड़ियों के साथ व्हाइट कुंदन वर्क वाली मेटल चूड़ियां जोड़ी गई हैं, वहीं दूसरे सेट में प्लेन मेटल चूड़ियों के साथ बीड्स वाली मेटल चूड़ियां जोड़कर खूबसूरत सेट बनाया गया है।

और पढ़ें: तीज में एथनिक वियर की बढ़ जाएगी खूबसूरती, जब बालों को सजाएंगी 4 हेयर बन स्टाइल से

कुंदन गोल्डन सेट विद पर्ल बैंगल्स

अगर आपको हैवी लुक चाहिए तो कुंदन वर्क वाली हैवी चूड़ियों के साथ पर्ल बैंगल्स जोड़ें। यह सेट साड़ी और लहंगे दोनों पर परफेक्ट लगेगा। इसके अलावा मोटी गोल्डन चूड़ियों के साथ कलरफुल चूड़ियां मिलाकर भी आप एक आकर्षक सेट तैयार कर सकती हैं।

प्लेन गोल्डन चूड़ी विद बीड्स बैंगल्स एंड जालीदार बैंगल्स

इन गोल्डन चूड़ी सेट्स का डिजाइन बेहद एलीगेंट और ट्रेडिशनल टच लिए हुए है। पहले सेट में पतली-पतली चूड़ियों के साथ बीड्स और स्टोन वर्क जोड़कर इसे और आकर्षक बनाया गया है। दूसरे सेट में प्लेन गोल्डन चूड़ियों के साथ जालीदार वर्क की चूड़ियां शामिल हैं, जो हर एथनिक लुक पर शाही अंदाज देती हैं।

इसे भी पढ़ें: Gold Plated Mangalsutra Designs: 2K में हैवी मंगलसूत्र डिजाइंस, तीज पर करें सुहाग श्रृंगार