Golden Blouse Design: फेस्टिवल में बढ़ा दें लहंगा साड़ी की शान, 80% तक Off में चुनें फैंसी गोल्डन ब्लाउज

Published : Sep 25, 2025, 11:37 AM IST
गोल्डन ब्लाउज

सार

Golden blouse in offers: फेस्टिवल सीजन में लहंगा और साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। मिंत्रा, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर आपको एंब्रॉयडरी, सीक्वेंस और बोट नेकलाइन वाले गोल्डन ब्लाउज 500 से 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।

Golden blouse For Lehenga saree: फेस्टिवल में लहंगा और साड़ी खास तौर पर महिलाएं पहनती हैं। अगर इनके साथ पहनने के लिए आपके पास कोई ब्लाउज नहीं है, तो आप फैशनेबल और लेटेस्ट मिलने वाले गोल्डन ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको आसानी से 500 से 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे। जानते हैं ऐसे ही ब्लाउज डिजाइन के बारे में।

Embroidered Sweetheart Neck Saree Blouse

मिंत्रा में आप 83% ऑफ में एंब्रायडर्ड स्वीटहार्ट नेकलाइन गोल्डन ब्लाउज कम दाम में खरीद लें। गोल्डन ब्लाउज में आपको एक नहीं बल्कि कई ऑप्शन यहां मिल जाएंगे। ब्लाउज में सीक्वेंन वर्क इसको बेहद खास बना रहा है। साथ ही बैक में यू नेकलाइन के साथ डोरी वर्क भी खास है। गोल्डन ब्लाउज में सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है और इसे आसानी से हाथ से धुला जा सकता है। डिस्काउंट के बाद आपको यह ब्लाउज 497 रु में मिल जाएगा। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।

Boat Neck Women Blouse

सिल्क फैब्रिक में रंगीन धागों की एंब्रॉयडरी गोल्डन ब्लाउज को बेहद खास बना रही है। बोट नेकलाइन वाले ब्लाउज में आपको फ्लिपकार्ट में 69% ऑफ दिया जा रहा है। इसके बाद यह ब्लाउज आप आसानी से ₹308 में खरीदा जा सकते हैं। ब्लाउज के बैक में यू नेकलाइन वर्क और डोरी बेहद खास है। आप ऐसे ब्लाउज को लाल, हरे या पीले रंग की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।

और पढ़ें: Navratri 2025: कन्या पूजा पर बच्चियों को गिफ्ट करें ये प्यारी चीजें, बजट भी रहेगा कंट्रोल

Silver Sequence with Matching Embroidered Golden blouse

गोल्डन ब्लाउज के बेस के साथ सीक्वेंस वर्क खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रहा है। आपको सिल्वर और गोल्डन के कांबिनेशन वाला यह ब्लाउज खास मौके पर चमका देगा। आप इसके साथ सिल्वर साड़ी या फिर जरी वर्क वाली साड़ी आसानी से पेयर कर सकती हैं। 79% ऑफ के बाद यह ब्लाउज आपको 619 रु में अमेजन में मिल जाएगा। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइड से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

और पढ़ें: नवरात्रि के चौथे दिन पहनें 7 एंब्रॉयडरी येलो सूट, पूजा में दिखेंगी सबसे खास

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड