
Fancy Open Hairstyle: किसी भी शादी का फंक्शन या पार्टी में जाने के लिए ड्रेसअप करने के बाद अगर कुछ खास रहता है तो वो है हेयर स्टाइल। आपकी सुंदर सी हेयरस्टाइल सस्ती ड्रेस को भी रॉयल लुक देती है। अगर आपके बाल लंबे हैं और आप उन्हें ओपन रखना चाहती हैं तो फिर कुछ खास हेयर स्टाइल अपना सकती है। जानिए एथनिक लुक के लिए खुले बालों के साथ कैरी फैंसी हेयरस्टाइल कैरी की जा सकती हैं।
सूट हो या फिर लहंगा, अगर आप अपने बालों को खुला रखना चाहती हैं तो उन्हें पहले कर्ल करवा लें। इसके बाद आप हाफ हेयर की ब्रेड बनवाकर उसे मल्टीकलर फ्लावर से सजा सकती हैं। आपको आर्टिफिशियल से लगाकर रीयल फ्लावर तक ऑनलाइन मिल जाएंगे।
अगर आपके बाल छोटे हैं और स्टाइल करने में प्रॉब्लम हो रही है तो आप उन्हें डार्क ब्राउन, बरगंडी, वाइन बरगंडी या फिर पसंदीदा रंग करवा सकती हैं। ओपन हेयर में हल्का सा कर्ल और साइड पार्ट आपके ओवरऑल लुक को गॉर्जियस बनाएगा।
Office में हर लड़की हो जाएगी दीवानी ! कॉपी करें Shahrukh Khan से कोट
लंबे, सुखे और बेजान बालों को अगर बेहतरीन ढंग से हेयर स्टाइल कराना चाहती हैं तो आप सॉफ्ट वेवी लुक चुनें। पार्लर में ऐसे बालों को सीरम और स्प्रे की मदद से वेवी लुक दिया जाता है। आप ओपन हेयर के साथ हेयर एसेसरीज की मदद से इन्हें सुंदर लुक दे सकती हैं।
और पढ़ें: डोरी ब्लाउज दें यूनिक टच, लगवाएं ये 8 तरह के लटकन, Back पर फिसलेगा दिल