बैक ब्लाउज डिजाइन कहेगा एक कहानी! हरियाली तीज में चुनें 4 फैंसी डिजाइन

Published : Jul 18, 2025, 04:57 PM IST
fancy Statement back Blouses design

सार

Fancy Statement back Blouses design: नीता अंबानी के काशी टेम्पल जियोमेट्री वाले बैक ब्लाउज से लेकर घोड़ा बारात और फोटो ब्लाउज डिजाइन तक, हरियाली तीज या शादी जैसे खास मौकों के लिए चुनें कुछ फैंसी और लेटेस्ट बैक ब्लाउज डिजाइन। 

हरियाली तीज के मौके पर आप एक से बढ़कर एक साड़ियां पहन कर सकती हैं। अगर आपके पास सिंपल साड़ी है तो उसे खास बनाने के लिए बैक ब्लाउज में स्टेटमेंट लुक क्रिएट कराएं। आजकल फ्रंट से कहीं ज्यादा बैक ब्लाउज के डिजाइन पसंद किए जा रहे हैं। अगर अभी तक आपने सिंपल ब्लाउज पहने हैं तो अब आप बैक ब्लाउज के खूबसूरत फैंसी डिजाइन क्रिएट कराएं। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही लेटेस्ट बैक ब्लाउज डिजाइन के बारे में।

काशी टेम्पल जिओमेट्री से सजा बैक ब्लाउज

नीता अंबानी ने हैंड एंब्रॉयडर्ड जरदोजी घाघरा के साथ बेहद खूबसूरत ब्लाउज वियर किया है। साड़ी के साथ पहने गए ब्लाउज के बैक में काशी टेम्पल की डिवाइन जिओमेट्री को सजाया गया है। ब्लाउज में 2 हाथी, कमल का फूल नेट फैब्रिक में बेहद खूबसूरती से सजाए गए हैं। साथ ही नीता अंबानी ने ब्लाउज के बैक में परिवार के सदस्यों के नाम को धागों की मदद से बुनवाया है। ब्लाउज के फ्रंट में हैवी एंब्रॉयडरी इसे खास बना रही है। आप हरियाली तीज के मौके पर नीता अंबानी के फैंसी ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं। 

फ्लोरल एंब्रॉयडरी के साथ लिखवाएं स्टेटमेंट

अगर सिल्क की प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ सिंपल ब्लाउज पहनने के बजाय आप फ्लोरल एंब्रॉयडरी से सजे ब्लाउज में स्टेटमेंट लिखवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में आपको टेलर से कहकर स्टेटमेंट लिखवाना पड़ेगा। आप चाहे तो अपने और अपने हस्बैंड का नाम भी एंब्रॉयडरी वर्क के साथ बैक ब्लाउज डिजाइन में ऐड करा सकती हैं।

बैक ब्लाउज फोटो डिजाइन

किसी खास मौके या अवसर पर आप बैक ब्लाउज डिजाइन में अपने और अपने हस्बैंड की फोटो वाला लुक भी चुन सकती हैं। बैक ब्लाउज में आपको फोटो लगवानी होती है और यह काम आसानी से दर्जी कर देते हैं। आप प्लेन बैक ब्लाउज में भी फोटो ऐड करवा सकती हैं जो दिखने में काफी खूबसूरत लगती है। आप चाहे तो दर्जी को गोल्डन गोटा पट्टी दें ताकि फोटो के पास में फ्रेम डिजाइन क्रिएट किया जा सके जो कि पीछे से दिखने में काफी सुंदर लगता है।

घोड़ा बारात या डोली बैक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप किसी खास की शादी में जा रही हैं तो घोड़ा बारात या डोली बैक ब्लाउज डिजाइन बनवा लें। इसे देखते ही समझ आ जाएगा कि आप किसी खास की शादी में जा रही हैं। 

और पढ़ें: चबी गर्ल भी लगेंगी स्लिम और फैशनेबल, मानसून में चुनें चाहत खन्ना सी 3 ड्रेस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बहन की शादी में लगेंगी उर्वशी, पहनें शिल्पा शेट्टी सी बीड्स साड़ी
छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक