इस तरह लगाने के बाद चुटकियों में सूख जाएगी नेल पेंट, बस ट्राई करें ये 5 सिंपल हैक्स

लाइफस्टाइल डेस्क : हर दिन बदल-बदल के नेल पॉलिश लगाना तो हर लड़की को पसंद होता है लेकिन नेल पेंट लगाने के बाद इसे सूखने में 10 से 15 मिनट लगते हैं और कई लगाने के बाद ये बिगड़ जाती है। ऐसे में हम आपको बताते हैं नेल पेंट को झटपट सुखाने के 5 तरीके...

 

Deepali Virk | Published : Feb 1, 2023 9:58 AM IST

16

महिलाओं के नाखूनों में जब तरह-तरह के रंग लगते हैं तो यह उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन नेल पॉलिश लगाने के बाद जो इंतजार करना पड़ता है वह बड़ा ही बोरिंग होता है, क्योंकि हम उस समय कुछ काम भी नहीं कर पाते और गलती से अगर कुछ छू लिया तो नेल पेंट खराब हो जाती है। ऐसे में नेल पेंट को सुखाने के लिए आप बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप हाथों या पैर में नेल पेंट लगाएं तो इसके बाद एक ड्रॉपर की मदद से थोड़ा सा बेबी ऑयल लगा लें। इससे आपके नाखून में लगी नेल पेंट बहुत जल्दी सूख जाएगी।

26

आजकल मार्केट में कई क्विक ड्राई टॉप कोट लिक्विड नेल पेंट सुखाने को सुखाने के लिए मिलते हैं। इसे आप आसानी से किसी भी कॉस्मेटिक शॉप से खरीद सकते हैं। बस इसे लगाने के लिए आप नेल पेंट का एक कोट लगाएं और उसके ऊपर तुरंत ही यह क्विक ड्राई टॉप कोट लगा लें। इससे आपकी नेल पेंट बहुत जल्दी सूख जाएगी।

36

नेल पेंट को जल्दी सुखाने के लिए एक इजी हैक हेयर ड्रायर भी है। इससे आपकी नेल पेंट बहुत जल्दी सूख जाती है। बस आप हाथों में नेल पेंट लगा लें और कूल एयर मोड पर हेयर ड्रायर से हवा आने दें। इससे आपके नाखून जल्दी सूख जाएंगे।
 

46

नेल पेंट को जल्दी सुखाने के लिए बर्फ का पानी भी बहुत कारगर होता है। बस आप एक कटोरे में ठंडा पानी लें और इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े डाल दें। जैसे ही आप नेल पेंट लगाएं बस कुछ मिनट के लिए अपने हाथों को इसमें डाल दें। आप देखेंगे की कुछ ही मिनटों में आपकी नेल पेंट सूख जाएगी।
 

56

अगर आपके पास हेयर स्प्रे है तो अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगाने के बाद जल्दी से हेयर स्प्रे कर लें। यह भी नेल पॉलिश को तेजी से सुखाने में मदद करता है।

66

अगर आप क्विक ड्राई नेल पेंट की तलाश कर रहे हैं, तो आपको हमेशा मैट फिनिश नेल पेंट चुननी चाहिए। ये नेल पेंट जल्दी सूख जाती है और काफी समय तक हाथ या पैर पर लगी भी रहती है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos