शादियों के सीजन में पुरानी साड़ी को इस तरह करें रीयूज, बनाएं डिजाइनर लहंगे से लेकर अनारकली तक
लाइफस्टाइल डेस्क : क्या आपके वार्डरोब में भी पुरानी साड़ियां धूल खा रही हैं? तो अब मौका आ गया है कि इनसे डिजाइनर ड्रेस बनवाने का। इस वेडिंग सीजन में हम आपको बताते हैं ऐसे 6 आईडिया जिससे आप अपनी पुरानी साड़ी को रीयूज करके डिजाइनर ड्रेस बना सकते हैं
Deepali Virk | Published : Jan 27, 2023 9:42 AM IST
मल्टी लेयर लहंगा अगर आपके पास कोई प्लेन सिंपल सी जॉर्जेट की साड़ी है, तो इससे आप मल्टी लेयर लहंगा बनवा सकते हैं। इसके साथ हैवी ब्लाउज और ड्रेप बहुत खूबसूरत लगेगा और कोई अंदाजा भी नहीं लगा पाएगा कि यह आपने साड़ी से बनवाया है।
मरमेड डिजाइन लहंगा इन दिनों में मरमेड डिजाइन लहंगा बहुत चलन में है। यह आपके फिगर को बहुत अच्छा लुक देता है। आप किसी भी प्लेन क्रेप या नेट की साड़ी से इस तरीके का लहंगा बनवा सकते हैं। इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज सेम या अलग मटेरियल से बनाया जा सकता है।
बनारसी लहंगा बनारसी साड़ी और चुनरी तो आपने बहुत पहनी होगी। लेकिन इस बार वेडिंग सीजन में आप अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से खूबसूरत स्कर्ट बनवा सकते हैं और इसके साथ प्लेन सिल्क या वेलवेट का स्टाइलिश ब्लाउज कैरी कर सकते हैं।
जंप सूट लड़कियों पर जंप सूट्स काफी स्टाइलिश लगते हैं। लेकिन अधिकतर लड़कियां इसे पार्टी या कॉरपोरेट इवेंट में कैरी करती हैं। लेकिन इन दिनों शादियों के सीजन में भी खूबसूरत प्रिंट वाले जंप सूट काफी चलन में है। जैसे आप बाग प्रिंट या इंडिगो प्रिंट में किसी साड़ी से सूट बनवा सकते हैं।
पोल्का डॉट लहंगा polka-dot साड़ी लगभग हर महिलाओं के पास होती है। लेकिन बार-बार उसी साड़ी को रिपीट करने से बेहतर है कि आप इस बार इसका polka-dot लहंगा बनवा लें। यह बहुत ही क्यूट लुक देता है और इसके साथ डिफरेंट प्रिंट का ब्लाउज और स्टाइलिश से चुने कैरी करें।
अनारकली ड्रेस अगर आपके पास चिकनकारी या लखनवी प्रिंट की कोई खूबसूरत सी साड़ी है. तो आप इससे खूबसूरत सा लॉन्ग अनारकली सूट बनवा सकते हैं। यह काफी रॉयल और एथनिक लुक आपको देगा।