डीप नेक या बैकलेस किस ब्लाउज के साथ पहने कैसी ब्रा, एकदम परफेक्ट दिखेगा फिगर

अगर आपको भी बैकलेस ब्लाउज पहनने का शौक है, लेकिन इस बात का कन्फ्यूजन रहता है कि बैकलेस ब्लाउज पर कैसी ब्रा पहनी जाए, तो आइए हम आपको बताते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: साड़ी का लुक तब और ज्यादा खिल कर आता है, जब उस पर परफेक्ट ब्लाउज पहना जाए। इन दिनों तो बैकलेस, डीप नेक, स्लीवलेस, स्टेप वाला ब्लाउज कई तरह के ब्लाउज चलन में है। ऐसे में अगर आप अपनी सिंपल सी साड़ी को डिजाइनर लुक देने के लिए बैकलेस या डीप नेक ब्लाउज कैरी करती हैं, तो उसके साथ आप कौन सी ब्रा पहने इसे लेकर कन्फ्यूजन है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि किस ब्लाउज के साथ आपको कैसी ब्रा कैरी करनी चाहिए...

स्टेप वाले ब्लाउज के साथ कैसी ब्रा पहने  

Latest Videos

अगर आप स्टेप वाला ब्लाउज पहन रहे तो उसके साथ कंधे पर ब्रा की पट्टी दिखती हुई अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में आप ट्यूब ब्रा या ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली ब्रा कैरी कर सकती हैं। इन दिनों मार्केट में डिजाइनर स्ट्रैप्स ब्रा भी आती हैं, जिसमें गोल्ड चेन या मोती वाले स्ट्रैप होते हैं। आप इसे अपनी ब्रा में अटैच कर सकती हैं।

डोरी और बैकलेस ब्लाउज के साथ कैसी ब्रा पहने

अब बात आती है कि अगर आपका ब्लाउज बहुत ज्यादा डीप नेक है या पूरा डोरी वाला है, तो उसके ऊपर कैसी ब्रा पहनी जाए? तो आपको बता दें कि आप बैक ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप ब्रा अपने बैकलेस और डोरी वाले ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के पैडेड और नॉन पैडेड बैकलेस ब्रा मिलते हैं, जिसमें बैक में एक ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप दिया रहता है।

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ कैसी ब्रा पहने

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ आप हॉल्टर नेक ब्रा ही पहने जिसमें पतली सी डोरी गले पर और पीछे बांधने के लिए दी रहती है। इसमें हल्के पैड वाली ब्रा आपको आसानी से मिल जाएगी, जो आपके ब्लाउज को एक अच्छी फिटिंग देती है।

डीप नेक ब्लाउज के साथ कैसी ब्रा पहनें

अगर आपका ब्लाउज बैकलेस भी है और सामने से डीप भी है, तो कहीं ना कहीं से आपकी ब्रा जरूर दिख सकती है। ऐसे में आप स्टिक ऑन ब्रा कप का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आसानी से आपके ब्रेस्ट एरिया पर चिपक जाते हैं और ब्लाउज में कहीं से भी नजर नहीं आते हैं।

और पढ़ें- ओणम के लिए एकदम क्लासी है साई पल्लवी की ये 8 साड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड