Raksha Bandhan Gifts Ideas: रक्षाबंधन 30 अगस्त को है और भाई अपनी बहन के लिए गिफ्ट लेने में जुटे हैं। अगर आप इस बार अपनी बहन को कुछ अलग गिफ्ट देना चाहते हैं तो फाइनेंस से जुड़ी उसके लिए कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क. भाई-बहन के प्यार का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) करीब आ गया है। 30 अगस्त को यह त्योहार मनाया जाएगा। भाई बहन की कलाई पर राखी बांधती हैं। वहीं भाई बहनों को गिफ्ट देते हैं। कई ई-कॉमर्स साइट्स पर इस समय सेल भी लगी हुई है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ स्पेशल गिफ्ट्स (Special Gifts) के बारे में जिसे बहन को फाइनेंशियल सपोर्ट कर सकते हैं। आइए बताते हैं उसके बारे में।
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराएं
रक्षाबंधन पर अपनी बहन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं। यह आपकी बहन के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेगी। इसमें आप 10 हजार से लेकर बड़ी रकम डालकर बहन को खुश कर सकते हैं। बता दें कि कई बैंक एफडी पर आकर्षक ब्याज दर दे रहे हैं।
एलआईसी (LIC) कराएं
अगर बहन का कोई एलआईसी नहीं है तो इस रक्षाबंधन को उसके लिए एलआईसी करा दें। जो उसके और उसके बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करेगा। आप अपनी बहन के लिए एलआईसी पॉलिसी लें और आप उसका भुगतान करने का वादा करें। छोटे अमाउंट का एलआईसी करा सकते हैं।
बहन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदें
इंसान नहीं जानता है कि उसके साथ कब क्या हो जाएगा। इसलिए अपनी बहन की शारीरिक सुरक्षा के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदकर तोहफा दे सकते हैं। उस हेल्थ इंश्योरेंस की प्रीमियम का भुगतान करके बहन को अच्छा गिफ्ट दे सकते हैं। ताकि अगर बहन कभी बीमार पड़ जाए तो उसका इलाज बिना किसी टेंशन के अच्छी तरह हो सके।
करवाएं म्यूचुअल फंड में निवेश
बहन के लिए खुलवाएं म्यूचुअल फंड (Mutual fund)। इस राखी को आप म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करना सिखाएं। कुछ महीने आप उनके म्यूचुअल फंड में निवेश करें। बहन को निवेश के बारे में बताएं ताकि वो अपनी बचत का कुछ हिस्सा वहां लगा सके।
शेयर करें गिफ्ट
बहन को स्टॉक्स (Stocks) भी गिफ्ट कर सकते हैं। उसका डीमैट अकाउंट खुलवाकर कुछ शेयर खरीद सकते हैं। बहन को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए ये भी काम कर सकते हैं। यकीन मानिए ये तमाम गिफ्ट आपकी बहन को चिंतामुक्त कर देगा। वो खुद को आर्थिक रूप से सशक्त पाएगी।
और पढ़ें:
Teenage Girls के लिए रक्षाबंधन पर बेस्ट हैं ये 10 मेहंदी डिजाइन
Rakhi 2023 Gift: सस्ता लेकिन देखने में महंगा, बहन को दें 500 में ये 8 गिफ्ट