Father's Day Special: फादर्स डे पर प्यार के साथ दें सेहत का गिफ्ट, पापा के लिए 7 बेस्ट हेल्थ आइटम्स

Published : Jun 14, 2025, 01:54 PM ISTUpdated : Jun 14, 2025, 02:31 PM IST

Fathers Day 2025 Health Gift Ideas: फादर्स डे पर पापा को क्या दें, सोच रहे हैं? हेल्थ गैजेट्स से लेकर हेल्थ इंश्योरेंस तक, कुछ खास गिफ्ट आइडिया यहां दिए गए हैं जो पापा को रूर पसंद आएंगे।

PREV
17
फिटनेस स्मार्ट वॉच

फादर्स डे पर आप अपने पापा के लिए एक फिटनेस स्मार्ट वॉच ले सकते हैं। ये हार्ट रेट, स्टेप्स, स्लिप ट्रैकिंग के साथ पापा की हेल्थ एक्टिविटी को मॉनिटर करने में मदद करेगी।

27
फुट मसाज मशीन

अगर आपके पापा दिन भर काम करने के बाद थक जाते हैं, तो उनकी थकान को दूर करने के लिए और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने के लिए आप फुट मसाज करने की एक मशीन उन्हें दे सकते हैं।

37
ब्लड प्रेशर मॉनिटर

पापा का बीपी हेल्थ चेकअप और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए आप उन्हें एक ब्लड प्रेशर मॉनिटर मशीन दे सकते हैं, जिससे रोज खुद ही पापा अपना बीपी चेक कर सकते हैं।

47
इलेक्ट्रिक ब्लेंडर या स्मूदी मेकर

अगर आप चाहते हैं कि पापा रोज हेल्दी और टेस्टी स्मूदी और ड्रिंक का सेवन करें, तो आप उनके लिए इलेक्ट्रिक ब्लेंडर या स्मूदी मेकर ले सकते हैं। इसमें प्रोटीन शेक, हेल्दी स्मूदी और सूप भी बनाया जा सकता है।

57
योगा इक्विपमेंट्स

अगर आप चाहते हैं कि आपके पापा हेल्दी रहे और योग करें, तो आप उन्हें योगा मैट, स्ट्रेचिंग बेल्ट या योग और जिम से जुड़े इक्विपमेंट्स दे सकते हैं।

67
लैब टेस्ट वाउचर

अगर आपके पापा अपनी हेल्थ को लेकर कॉन्शियस नहीं है और आप उनका हेल्थ टेस्ट करना चाहते हैं, तो उन्हें कोई लैब टेस्ट वाउचर दे सकते हैं। इसमें एक साथ ही पूरी बॉडी का टेस्ट हो जाता है।

77
हेल्थ इंश्योरेंस

पापा की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए आप अपने फैमिली के लिए एक अच्छा सा हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं, जो किसी भी मुश्किल समय में पापा और घरवालों के लिए बहुत जरूरी है।

Read more Photos on

Recommended Stories