India's five glowing beach: समंदर किनारे चमचमाते बीच पर करना चाहते हैं छुट्टियां इंजॉय, तो भारत कि इन 5 जगहों को करें एक्सप्लोर

Published : May 19, 2023, 01:09 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: समंदर किनारे छुट्टियां बिताने का अपना अलग ही मजा है। भारत में कई ऐसे बीच है, जो बेहद खूबसूरत हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं भारत के पांच ऐसे बीच के बारे में जो रात को सितारों की तरह चमचमाते हैं और बेहद खूबसूरत लगते हैं...

PREV
15
मालवण बीच, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में स्थित, मालवण बीच अपने प्राचीन समुद्र तट और साफ पानी के लिए जाना जाता है। यहां कभी-कभी बायोल्यूमिनेसेंट प्लवक को देखा जा सकता है, जिससे ये बहुत सुंदर और चमकदार दिखता है।

25
गोकर्ण बीच, कर्नाटक

गोकर्ण कर्नाटक का एक फेमस बीच है, जो उडुपी से 10 किलोमीटर दूर है। यहां रात के समय समुद्र तट के शांत हिस्सों पर बायोल्यूमिनिसेंस देखा जाता है। जिससे समुद्र के अंदर बेहद खूबसूरत लाइट नजर आती है।

35
वर्कला बीच, केरल

वर्कला बीच केरल में एक बहुत खूबसूरत बीच है। यहां पर भी रात के समय आपको अंधेरे में चमकता हुआ प्लवक दिखाई दे सकता है।

45
दीघा बीच, पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में स्थित दीघा बीच एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां कई बार पानी में बायोल्यूमिनसेंट प्लैंकटन को देखने की सूचना दी है।

55
मंदारमणि बीच, पश्चिम बंगाल

मंदारमणि पश्चिम बंगाल में एक शांत समुद्र तट है, जो अपने शांत वातावरण और बायोलुमिनसेंट प्लवक के लिए जाना जाता है। यहां आप चमकते हुए बीच का खूबसूरत अनुभव कर सकते हैं।

और पढ़ें- डेढ़ साल में तैयार की गई दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम, इतनी कीमत में तो आ जाएगी चमचमाती कार

Recommended Stories