Makeup Skin Care Tips: मेकअप हटाने की 5 गलतियां, जो आपको बना रहीं बूढ़ा

Published : Jul 13, 2025, 05:32 PM IST
makeup remove

सार

Best way to remove makeup: हम जितनी ध्यान से मेकअप करते हैं, उतनी ही सावधानी मेकअप हटाते समय नहीं बरतते। यह लापरवाही आपकी त्वचा को समय से पहले बूढ़ा बना सकती है।

काम की वजह से हो या अपनी पसंद से, ज्यादातर लड़कियों को लगभग रोज मेकअप करना पड़ता है। लेकिन समस्या यह है कि हम जितनी ध्यान से मेकअप करते हैं, उतनी ही सावधानी मेकअप हटाते समय नहीं बरतते। किसी फंक्शन या काम से थके-हारे आने के बाद मेकअप हटाने का सही तरीका अपनाने का धैर्य नहीं रहता। ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि मेकअप हटाने में कुछ सामान्य गलतियों की वजह से कम उम्र में ही त्वचा पर बुढ़ापे के निशान दिखने लगते हैं। नियमों का पालन न करके मेकअप हटाने से त्वचा बेजान, रूखी और झुर्रियों वाली हो जाती है। स्किन को समय से पहले बूढ़ा बनाने के पीछे ये गलतियां जिम्मेदार हैं।

1- आंखों का मेकअप हटाने में गलती

आंखों की स्किन बहुत सेंसटिव होती है। आंखों का मेकअप हटाने के लिए अलग रिमूवर की जरूरत होती है। लेकिन कई लोग चेहरे के बाकी हिस्सों की तरह आंखों का मेकअप भी उसी प्रोडक्ट से हटाते हैं, जिससे त्वचा को नुकसान होता है। लंबे समय तक यह आदत आंखों के आसपास झुर्रियां पैदा कर सकती है।

2- जरूरत से ज्यादा वेट वाइप्स का इस्तेमाल

कई लोग काम से थक कर आने के बाद वेट वाइप्स से ही चेहरा पोंछ लेते हैं। हालांकि इससे थोड़ा मेकअप तो निकल जाता है, लेकिन चेहरा पूरी तरह साफ नहीं होता। जरूरत से ज्यादा वेट वाइप्स इस्तेमाल करने से त्वचा रूखी हो जाती है और रैशेज हो सकते हैं।

और पढ़ें - सिर्फ 500 में बनाएं मेकअप किट, कॉलेज+ऑफिस के लिए परफेक्ट

3- फेसवॉश से ज्यादा रगड़ना

चेहरे की त्वचा शरीर के मुकाबले ज्यादा नर्म और संवेदनशील होती है। फेसवॉश करते समय अगर ज्यादा जोर से रगड़ा जाए, तो त्वचा को नुकसान होता है और जल्दी बुढ़ापे के निशान दिखने लगते हैं।

4- गर्म पानी का इस्तेमाल

गर्म पानी से चेहरा धोना कई लोगों की आदत होती है। लेकिन इससे त्वचा का नैचुरल ऑयल निकल जाता है और त्वचा बहुत रूखी हो जाती है। नियमित रूप से गर्म पानी इस्तेमाल करने से चेहरे पर झुर्रियां पड़ सकती हैं।

5- जॉलाइन और गर्दन की तरफ लापरवाही नहीं

कई लोग जबड़े और गर्दन पर भी मेकअप करते हैं, लेकिन हटाते समय इन हिस्सों को नजरअंदाज कर देते हैं। वहाँ जमा मेकअप त्वचा के पोर्स को बंद कर देता है और बुढ़ापे के निशान साफ दिखाई देने लगते हैं।

और पढ़ें - Makeup करने में हैं अनाड़ी, तो कैटरीना कैफ से सीखें 5 आसान टिप्स

मेकअप हटाने का सही तरीका

मेकअप हटाने के लिए 'डबल क्लींजिंग' तरीका अपनाना बेहतर है। इसके लिए सबसे पहले त्वचा पर ऑयल बेस्ड क्लींजर या नारियल तेल अच्छी तरह लगाना चाहिए। फिर गीले वाइप्स से चेहरा पोंछ लें। अब माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धो लें, मेकअप निकल जाएगा। फेसवॉश इस्तेमाल करने के बाद त्वचा रूखी हो जाती है, इसलिए मॉइस्चराइज करने के लिए अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर