
हरियाली तीज हो, सावन का महीना या कोई शादी-पार्टी, ग्रीन ब्लाउज का क्रेज हमेशा रहता है। लेकिन अगर ब्लाउज का नेकलाइन डिजाइन फैंसी और ट्रेंडी ना हो तो साड़ी लुक अधूरा लगता है। इस बार ग्रीन ब्लाउज सिलवाते समय सिर्फ कलर या स्लीव पर ध्यान न दें, बल्कि नेकलाइन डिजाइन को भी फैंसी और ट्रेंडी बनवाएं। इससे आपका सिंपल सा ब्लाउज भी रॉयल और स्टाइलिश लगेगा। हरियाली तीज, राखी या शादी के किसी फंक्शन में लोग पूछ उठेंगे – इतना सुंदर डिजाइन कहां से बनवाया? यहां हम आपके लिए लाए हैं 5 यूनिक नेकलाइन डिजाइन आइडियाज, जिन्हें बनवाकर आप अपने सिंपल ग्रीन ब्लाउज को भी रॉयल बना सकती हैं।
अगर आप चाहती हैं कि ब्लाउज ट्रेडिशनल भी लगे और थोड़ा मॉडर्न टच भी दे, तो डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन बेस्ट रहेगी। यह डिजाइन खासकर सिल्क साड़ी या ब्रोकेड ग्रीन ब्लाउज में बेहद सुंदर लगती है। नेक के किनारों पर गोल्डन गोटा या सीक्विन वर्क करवाएं, तो इसका लुक और भी ग्रैंड लगेगा।
और पढ़ें- चमक-दमक पुराना, ट्रेंडी 6 प्लेन ब्लाउज डिजाइन का नया जमाना
जो महिलाएं कर्वी हैं और क्लासी दिखना चाहती हैं, उनके लिए हाई नेक विद कीहोल कट परफेक्ट रहेगा। कीहोल नेकलाइन में बीच में हल्का सा यू शेप कट रहता है, जिससे ब्लाउज में फैंसी टच आता है। इसे नेट स्लीव्स या जॉर्जेट ब्लाउज फैब्रिक में बनवाएं तो हरियाली तीज पर कमाल का लुक देगा।
और पढ़ें- ब्लाउज के बैक साइड चुनें 5 डिजाइन, सादी नेट लगेगी डिजाइनर
अगर आपको डीप नेकलाइन पसंद नहीं, तो बोट नेक डिजाइन ट्राय करें। इसके साथ ब्लाउज की नेक पर जरी, बीड्स या कुंदन का बॉर्डर लगवाएं। यह सिंपल होकर भी बेहद एलिगेंट दिखता है। खासकर ऑफिस पार्टी या मंदिर की पूजा में यह नेकलाइन डिजाइन सोबर और ग्रेसफुल लगेगा।
वी नेकलाइन हर किसी के फेस कट को सूट करती है। इसमें आप पीछे की तरफ स्टाइलिश डोरी और टसल लगवा सकती हैं। यह डिजाइन आपके ग्रीन ब्लाउज को पारंपरिक लुक देगा। साथ ही बैक का डोरी डिजाइन साड़ी या लहंगे के साथ बेहद आकर्षक लगता है।
अगर आप चाहती हैं कि ग्रीन ब्लाउज में कलरफुल और फेस्टिव टच आए, तो स्क्वायर नेकलाइन चुनें और उस पर मिरर वर्क करवाएं। मिरर वर्क ग्रीन फैब्रिक पर उभरकर दिखता है। यह डिजाइन खासकर कॉटन या सिल्क मिक्स फैब्रिक पर ज्यादा सुंदर लगता है।