सस्ता बैग भी दिखने लगेगा फैंसी+महंगा, 500 रु के अंदर खरीदें लेटेस्ट बैग चार्म्स

Published : Jul 12, 2025, 07:46 PM IST
latest Bag Charm

सार

Bag Charm KeyChains idea for Handbag: सिंपल बैग को स्टाइलिश लुक देना है तो ट्रेंडिंग एनिमल बैग चार्म और कीरिंग 500 रुपये के अंदर बैग सजाने के लिए खरीदें।

Bag Charm for Handbag: अगर आप अपने बैग को बेहद स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो उसके साथ बैग चार्म्स ऐड कर सकते हैं। मार्केट में आसानी से आपको बैग चार्म्स से लेकर कीचेंस तक मिल जाएंगे, जिन्हें अपने बैग में ऐड करें और उसे स्टाइलिश बनाएं। आइए जानते हैं कुछ लेटेस्ट बैक चार्म्स डिजाइन के बारे में जो आसानी से आपको ऑनलाइन 500 रु के अंदर मिल जाएंगे।

एनिमल बैग चार्म (Animal Bag Charm)

आपका हैंडबैग जूट का हो या फिर लेदर का, जब भी मार्केट से बैग चार्म खरीदें, अपने बैग से मैच करता हुआ ही खरीदें। अगर कंट्रास्ट कलर भी खरीदेंगे तो भी आपका बैग बेहद खूबसूरत दिखेगा। एनिमल बैग चार्म में आपको यूनिफॉर्म से लेकर डिफरेंट एनिमल डिजाइन मिल जाएंगे। आप दो से तीन कलर के बैग चार्म खरीद सकते हैं और सिंपल से बैग को खूबसूरत बना सकते हैं।

लबूबू बैग चार्म (Bag charms labubu)

बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर सोशल मीडिया तक में लबूबू बैग चार्म लुक देखने को मिल रहा है। ज्यादातर लोग अपने बैग में इस तरह का फैशनेबल लुक ऐड कर रहे हैं। अगर आप भी अपने को फैशनेबल दिखाना चाहते हैं तो इस तरह का बैक चार्म खरीदें और ₹200 के बैक को महंगा दिखाएं।

बैग के लिए कीरिंग (keyring for bag)

आप चाहे तो कीरिंग को भी अपने बैग में ऐड कर सकती हैं। मार्केट में आपको ₹200 के अंदर वूलन से लगाकर फाइबर तक में बेहतरीन कीरिंग मिल जाएंगी। आप चाहे तो मैटल की कीरिंग को भी अपने बैग में लगा सकती हैं। ऐसी कीरिंग दिखने में अच्छी लगती हैं और बैग को भी खूबसूरत बना देती हैं।

यूनिक कीरिंग फॉर बैग (Unique Keyring for Bag)

आपको मार्केट में स्माइली से लेकर यूनिक डिजाइन के कीरिंग मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने बैग में लगा सकते हैं। बैग को खूबसूरत बनाने के लिए कीरिंग बैग चार्म के अलावा आप कलरफुल स्कार्फ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। प्रिंटेड कलरफुल स्कार्फ को अपने बैग के वन साइड में एक नॉट लगाकर इसे सिंपल बनाएं। इससे भी आपके सिंपल से बैग का लुक काफी फैंसी हो जाएगा। कम कीमत में बैग को सजाएं और तारीफे पाएं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ