
Bag Charm for Handbag: अगर आप अपने बैग को बेहद स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो उसके साथ बैग चार्म्स ऐड कर सकते हैं। मार्केट में आसानी से आपको बैग चार्म्स से लेकर कीचेंस तक मिल जाएंगे, जिन्हें अपने बैग में ऐड करें और उसे स्टाइलिश बनाएं। आइए जानते हैं कुछ लेटेस्ट बैक चार्म्स डिजाइन के बारे में जो आसानी से आपको ऑनलाइन 500 रु के अंदर मिल जाएंगे।
आपका हैंडबैग जूट का हो या फिर लेदर का, जब भी मार्केट से बैग चार्म खरीदें, अपने बैग से मैच करता हुआ ही खरीदें। अगर कंट्रास्ट कलर भी खरीदेंगे तो भी आपका बैग बेहद खूबसूरत दिखेगा। एनिमल बैग चार्म में आपको यूनिफॉर्म से लेकर डिफरेंट एनिमल डिजाइन मिल जाएंगे। आप दो से तीन कलर के बैग चार्म खरीद सकते हैं और सिंपल से बैग को खूबसूरत बना सकते हैं।
बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर सोशल मीडिया तक में लबूबू बैग चार्म लुक देखने को मिल रहा है। ज्यादातर लोग अपने बैग में इस तरह का फैशनेबल लुक ऐड कर रहे हैं। अगर आप भी अपने को फैशनेबल दिखाना चाहते हैं तो इस तरह का बैक चार्म खरीदें और ₹200 के बैक को महंगा दिखाएं।
आप चाहे तो कीरिंग को भी अपने बैग में ऐड कर सकती हैं। मार्केट में आपको ₹200 के अंदर वूलन से लगाकर फाइबर तक में बेहतरीन कीरिंग मिल जाएंगी। आप चाहे तो मैटल की कीरिंग को भी अपने बैग में लगा सकती हैं। ऐसी कीरिंग दिखने में अच्छी लगती हैं और बैग को भी खूबसूरत बना देती हैं।
आपको मार्केट में स्माइली से लेकर यूनिक डिजाइन के कीरिंग मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने बैग में लगा सकते हैं। बैग को खूबसूरत बनाने के लिए कीरिंग बैग चार्म के अलावा आप कलरफुल स्कार्फ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। प्रिंटेड कलरफुल स्कार्फ को अपने बैग के वन साइड में एक नॉट लगाकर इसे सिंपल बनाएं। इससे भी आपके सिंपल से बैग का लुक काफी फैंसी हो जाएगा। कम कीमत में बैग को सजाएं और तारीफे पाएं।