Sawan Crepe Saree Designs: सस्ते में लगें खानदानी, सावन में पहनें 7 क्रेप साड़ी डिजाइंस

Published : Jul 12, 2025, 07:45 PM IST
Buy Latest Green Crepe Sarees Designs for Sawan

सार

Green crepe saree designs images: सावन के हर मौके के लिए परफेक्ट, ये 7 ग्रीन क्रेप साड़ियां देंगी आपको स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक। ऑफिस से लेकर पूजा तक, हर जगह छा जाएं!

सावन का महीना आते ही हर महिला का दिल हरा-भरा हो जाता है। खासकर हरियाली तीज, सोमवार व्रत, शिव मंदिर दर्शन और सावन की दूसरी रस्मों के लिए ग्रीन साड़ी पहनना शुभ माना जाता है। अगर आप भी इस बार कुछ नया और ट्रेंडी ट्राय करना चाहती हैं, तो ग्रीन क्रेप साड़ियों के ये 7 डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। क्रेप साड़ियां हल्की होती हैं, जल्दी सेट हो जाती हैं और ऑफिस से लेकर पूजा तक, हर जगह कमाल का लुक देती हैं।

1. डार्क बॉटल ग्रीन सॉलिड क्रेप साड़ी 

अगर आप सिंपल लेकिन रॉयल लुक चाहती हैं, तो डार्क बॉटल ग्रीन सॉलिड क्रेप साड़ी बेस्ट रहेगी। इस पर गोल्डन बॉर्डर या जरी की पतली लेस लगा लें। इसे मैचिंग ग्रीन या गोल्डन ब्लाउज के साथ पहनें। इस तरह की साड़ी मंदिर दर्शन, सोमवार व्रत या तीज पूजा के लिए परफेक्ट रहती है।

2. फ्लोरल प्रिंटेड ग्रीन क्रेप साड़ी 

आजकल फ्लोरल प्रिंटेड क्रेप साड़ियां बहुत ट्रेंड में हैं। ग्रीन बेस पर छोटे-छोटे रोज़ फ्लावर प्रिंट साड़ी को मॉडर्न लुक देते हैं। इसे आप सिंपल प्लेन ब्लाउज के साथ पहनें। यह साड़ी कॉलेज गर्ल्स और यंग वाइफ के लिए बेस्ट है क्योंकि यह ट्रडिशनल के साथ स्टाइलिश भी लगती है।

और पढ़ें- Fashion Designer भी हो जाएंगे हैरान! 800 में बनाएं 10,000 जैसी साड़ी!

3. चिकनकारी वर्क ग्रीन क्रेप साड़ी 

अगर आप थोड़ा यूनिक लुक चाहती हैं, तो ग्रीन कलर की क्रेप साड़ी पर व्हाइट चिकनकारी वर्क वाली साड़ी खरीदें। यह देखने में बेहद एलिगेंट लगती है और सावन के हर फंक्शन में आपका लुक सबसे अलग दिखेगा। इसे सिल्वर ज्वेलरी और झूमकों के साथ स्टाइल करें।

4. पट्टा बॉर्डर वाली ग्रीन क्रेप साड़ी डिजाइन

पट्टा बॉर्डर यानी चौड़ा गोल्डन या सिल्वर बॉर्डर वाली ग्रीन क्रेप साड़ियां क्लासिक लुक देती हैं। सावन के त्योहारों में इस तरह की साड़ियां पहनकर आप ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल दोनों लगेंगी। इसमें गोल्डन कलर का स्लीवलेस या एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनें, लुक और भी निखर जाएगा।

5. डिजिटल प्रिंट ग्रीन क्रेप साड़ी डिजाइन 

आजकल डिजिटल प्रिंट का चलन भी खूब है। ग्रीन कलर की डिजिटल प्रिंट क्रेप साड़ी मॉडर्न और वाइब्रेंट लुक देती है। ऑफिस वियर, किटी पार्टी या सावन पूजा में इसे पहनें। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे संभालना आसान होता है और ड्रेप करने पर फॉल भी अच्छी बनती है।

और पढ़ें - बनारसी हो या ऑर्गेजा, हर साड़ी पर जमेगी ये 5 शाही कढ़ाई

6. एम्ब्रॉयडरी ग्रीन क्रेप साड़ी डिजाइन

अगर आपको थोड़ा हैवी लुक पसंद है, तो ग्रीन कलर की एम्ब्रॉयडरी क्रेप साड़ी खरीदें। इसमें थ्रेड वर्क, सीक्विन वर्क या मिरर वर्क हो सकता है। तीज, सावन मिलन या सोमवार व्रत जैसे स्पेशल डे पर पहनने के लिए ये साड़ी बेस्ट रहेगी।

7. ओम्ब्रे ग्रीन शेड क्रेप साड़ी डिजाइन 

ओम्ब्रे यानी लाइट टू डार्क शेड वाली ग्रीन क्रेप साड़ी भी बहुत ट्रेंड में है। इसमें साड़ी के पल्लू से प्लीट्स तक कलर का शेड बदलता रहता है, जो देखने में बहुत सुंदर लगता है। यंग गर्ल्स के लिए ये ऑप्शन सबसे अच्छा रहेगा क्योंकि ये बहुत मॉडर्न लुक देती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच