
Shraddha Kapoor Saree Designs For Sawan:बॉलीवुड की खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर न केवल अपनी एक्टिंग से, बल्कि अपने फैशन सेंस से भी लोगों का दिल जीतती हैं। खासतौर पर जब बात साड़ी पहनने की आती है, तो श्रद्धा का हर लुक रॉयल, एलीगेंट और ट्रेंडी नजर आता है। अगर आप भी उनके स्टाइल से इंस्पायर हैं, तो ये 7 साड़ी डिजाइंस आपको जरूर देखने और ट्राय करने चाहिए।
ऑफ व्हाइट साटन साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज
सिंपल लेकिन क्लासिक लुक आप चाहती हैं तो श्रद्धा के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। ऑफ व्हाइट साटन साड़ी के साथ अदाकारा ने हैवी वर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। चांदनी रात की पार्टी में आप एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक को अपनाते हुए रेड लिपस्टिक जरूर जोड़ें।
पिंक ऑर्गेंजा साड़ी विद ऑफ शोल्डर ब्लाउज
पिंक ऑर्गेंजा साड़ी साड़ी को स्टाइल करने के लिए श्रद्धा ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। इसके साथ लुक को इलेक्ट्रिफाई करने का काम ब्लैक ब्लेट कर रही है। डायमंड चेन और मिनिमल मेकअप के साथ शक्ति कपूर की लाडली शानदार लग रही हैं।
ब्लैक साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज
ब्लैक टिशू साड़ी कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट डिजाइन हैं। ट्रांसपेरेंट साड़ी में आप अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज पहनना गुड आइडिया है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप श्रद्धा की तरह सुंदर साड़ी स्टाइल करें।
मैरुन साटन साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज
श्रद्धा कपूर ने कई इवेंट्स में सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ डीप नेक या बैकलेस ब्लाउज़ पहना है। ये लुक बेहद ग्रेसफुल और गॉर्जियस लगता है, खासकर गर्मियों में।
गोल्डन प्रिंट रेड साड़ी
रेड कार्पेट या वेडिंग फंक्शन के लिए श्रद्धा की रेड साड़ी बहुत ही सुंदर है। साड़ी पर गोल्डन प्रिंट परफेक्ट लुक देती है। आप इसे मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।