Kurta Pant Sets Designs: फ्री स्टाइल कुर्ता-पैंट सेट डिजाइन, 999रु में बदलें ऑफिस वार्डरोब

Published : Jul 23, 2025, 01:01 PM IST
Trendy Designer Co-ord Kurta Pant Sets Under 999

सार

Kurta Pant Set for Women Office: अगर आप चाहती हैं कि हर सुबह ऑफिस जाने से पहले आपको सोचने में समय ना लगे, तो ये फ्री स्टाइल कुर्ता-पैंट सेट आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। ये आपके लुक को नया क्लास और कंफर्ट देंगे, वो भी सिर्फ 999 रुपये में।

हर महिला चाहती है कि उसका ऑफिस लुक हर दिन अलग, स्मार्ट और कंफर्टेबल लगे। लेकिन रोजाना साड़ी या हेवी सूट पहनना थोड़ा मुश्किल भी होता है। ऐसे में फ्री स्टाइल कुर्ता-पैंट सेट सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। ये ना तो ज्यादा भारी लगते हैं और ना ही पहनने में कोई दिक्कत होती है। सिर्फ 999 रुपये में आपको कई ऐसे डिजाइन मिल जाएंगे, जो आपको एकदम प्रोफेशनल, सिंपल और एलिगेंट लुक देंगे। 

स्ट्रेट कुर्ता और पलाजो पैंट सेट 

स्ट्रैट कट का कुर्ता और पलाजो पैंट आजकल सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसका लुक ना ज्यादा ट्रेडिशनल लगता है और ना ही पूरी तरह वेस्टर्न। हल्के रंग जैसे हल्का गुलाबी, क्रीम, हल्का नीला या पिस्ता हरा चुनें। यह लुक ऑफिस में आपको सादगी और कॉन्फिडेंस देगा।

और पढ़ें - 500 में खरीदें लाइटवेट क्रेप सूट, आसानी से धुलेंगे और जल्दी सूखेंगे

अनारकली कुर्ता-पैंट सेट डिजाइन

अगर आप थोड़ा घेर वाला पैटर्न पहनना चाहती हैं तो अनारकली कुर्ता-पैंट सेट आपके लिए सही रहेगा। इसमें घेर थोड़ा होता है जिससे यह स्टनिंग दिखता है और ऑफिस के लिए ज्यादा भारी भी नहीं दिखेगा। इस पर छोटा प्रिंट या हल्का कढ़ाई का काम हो तो ये और भी अच्छा पीस दिखेगा।

और पढ़ें - तीज पर ट्राय करें ऑलिव ग्रीन साड़ी, जो दे ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच

शॉर्ट कुर्ते के साथ सिगरेट पैंट सेट

घुटने से ऊपर तक के शॉर्ट कुर्ते के साथ सिगरेट पैंट का कॉम्बिनेशन आजकल बहुत फैशन में है। यह पहनने में भी आसान होता है और देखने में भी स्टाइलिश लगता है। इसके साथ आप चांदी के छोटे झुमके पहन सकती हैं, जो आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक देगा।

फ्रंट स्लिट कुर्ता-पैंट सेट 

सामने से स्लिट वाला कुर्ता और स्ट्रैट पैंट बहुत सुंदर और अलग दिखता है। यह डिजाइन आपको लंबा और स्मार्ट लुक देता है। इस सेट को आप किसी भी छोटे फंक्शन में भी पहन सकती हैं, क्योंकि इसका स्टाइल ट्रेडिशनल और पार्टीवियर दोनों लगता है।

ए-लाइन कुर्ता-पैंट सेट 

ए-लाइन कुर्ता हर महिला पर अच्छा लगता है। इसका डिजाइन थोड़ा घेरदार होता है लेकिन शरारा जैसा भारी नहीं दिखेगा। इसके साथ सेम रंग की पैंट वाला सेट पहनें। येलो, ऑलिव ग्रीन जैसे रंग ऑफिस के लिए सबसे अच्छे रहते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs
डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज