
लाइफस्टाइल डेस्क: 3 अगस्त के दिन फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास दिन को मनाने के लिए दोस्त एक-दूसरे से मिलकर दिन को खास बनाते हैं। अगर आफ भी फ्रेंडशिप डे के दिन पार्टी का प्रोग्राम बना रहे हैं तो सिंपल नहीं बल्कि खास ड्रेस पहनें। फ्रेंडशिप डे में आप वाइब्रेंट कलर की सीक्वेंस ड्रेस पहनकर सज जाएं। साथ में मैचिंग एसेसरीज कैरी करना बिल्कुल न भूलें। आइए जानते हैं कुछ खास सीक्वेंस ड्रेस के बारे में।
फ्रेंडशिप डे के मौके पर फैशनेबल गर्ल दिखना है, तो आप टर्टल नेक थाई स्लिट सीक्वेंस ड्रेस पहन सज सकती हैं। ऐसी ड्रेस में आपको एक नहीं बल्कि कई शेड्स मिल जाएंगे। ग्रीन, पिंक, ब्लू शेड की सीक्वेंस ड्रेस के साथ हाई हील सैंडल और फैंसी ड्रॉप इयररिंग्स पहनें। सीक्वेंस ड्रेस के लेटेस्ट डिजाइन आपको आपको ऑनलाइन ₹2000 के अंदर मिल जाएंगे।
अगर शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद है तो ब्लैक कलर की सीक्वेंस नूडल स्ट्रेप वाली ड्रेस फ्रेंडशिप डे के मौके पर पहन सकती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ हील वाली सैंडल के बजाय आप ब्लैक कलर के बूट पहनें। साथ में डायमंड नग डैंगलर इयररिंग्स ओवर ऑल लुक को बेहतरीन बना देंगे। आप ऐसी ड्रेस के लुक को इनहेंस करने के लिए कंट्रास्ट सीक्वेंस वर्क वाला बैग भी कैरी करें।
ब्लू, ग्रीन या पर्पल कलर की सीक्वेंस ड्रेस पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप नाइट पार्टी के लिए ऐसी ड्रेस पसंद कर सकती हैं। ऑफ शोल्डर ड्रेस में आपको लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह के साइज मिल जाएंगे। अपनी पसंद के हिसाब से ड्रेस की लेंथ चूज करें। सीक्वेंस ड्रेस के साथ सिंपल सैंडल या ज्वेलरी अच्छी नहीं लगती है इसलिए ग्लिटर सैंडिल और अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी पहनें।
और पढ़ें: हरतालिका तीज पर पहनें 7 तरह के नथ डिजाइंस, 5वें नंबर पर अटक जाएगी नजर