Friendship Day 2025: दोस्त देखकर बोलेंगे ग्रुप की बेबो! फ्रेंडशिप डे पर पहनें सीक्वेंस ड्रेस

Published : Aug 02, 2025, 06:10 PM ISTUpdated : Aug 02, 2025, 06:14 PM IST
sequin dress ideas

सार

Sequin Dress Ideas: 3 अगस्त फ्रेंडशिप डे पर पार्टी लुक के लिए सीक्वेंस ड्रेस, टर्टल नेक या ऑफ शोल्डर ड्रेस चुनें, ग्लिटर सैंडल और अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी से लुक को खास बनाएं।

लाइफस्टाइल डेस्क: 3 अगस्त के दिन फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास दिन को मनाने के लिए दोस्त एक-दूसरे से मिलकर दिन को खास बनाते हैं। अगर आफ भी फ्रेंडशिप डे के दिन पार्टी का प्रोग्राम बना रहे हैं तो सिंपल नहीं बल्कि खास ड्रेस पहनें। फ्रेंडशिप डे में आप वाइब्रेंट कलर की सीक्वेंस ड्रेस पहनकर सज जाएं। साथ में मैचिंग एसेसरीज कैरी करना बिल्कुल न भूलें। आइए जानते हैं कुछ खास सीक्वेंस ड्रेस के बारे में। 

फ्रेंडशिप डे पर पहनें टर्टन नेक सीक्वेंस ड्रेस

फ्रेंडशिप डे के मौके पर फैशनेबल गर्ल दिखना है, तो आप टर्टल नेक थाई स्लिट सीक्वेंस ड्रेस पहन सज सकती हैं। ऐसी ड्रेस में आपको एक नहीं बल्कि कई शेड्स मिल जाएंगे। ग्रीन, पिंक, ब्लू शेड की सीक्वेंस ड्रेस के साथ हाई हील सैंडल और फैंसी ड्रॉप इयररिंग्स पहनें। सीक्वेंस ड्रेस के लेटेस्ट डिजाइन आपको आपको ऑनलाइन ₹2000 के अंदर मिल जाएंगे। 

ब्लैक नूडल स्ट्रेप सीक्वेंस ड्रेस

अगर शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद है तो ब्लैक कलर की सीक्वेंस नूडल स्ट्रेप वाली ड्रेस फ्रेंडशिप डे के मौके पर पहन सकती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ हील वाली सैंडल के बजाय आप ब्लैक कलर के बूट पहनें। साथ में डायमंड नग डैंगलर इयररिंग्स ओवर ऑल लुक को बेहतरीन बना देंगे। आप ऐसी ड्रेस के लुक को इनहेंस करने के लिए कंट्रास्ट सीक्वेंस वर्क वाला बैग भी कैरी करें।

ऑफ शोल्डर पर्पल सीक्वेंस ड्रेस

ब्लू, ग्रीन या पर्पल कलर की सीक्वेंस ड्रेस पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप नाइट पार्टी के लिए ऐसी ड्रेस पसंद कर सकती हैं। ऑफ शोल्डर ड्रेस में आपको लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह के साइज मिल जाएंगे। अपनी पसंद के हिसाब से ड्रेस की लेंथ चूज करें। सीक्वेंस ड्रेस के साथ सिंपल सैंडल या ज्वेलरी अच्छी नहीं लगती है इसलिए ग्लिटर सैंडिल और अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी पहनें। 

और पढ़ें: हरतालिका तीज पर पहनें 7 तरह के नथ डिजाइंस, 5वें नंबर पर अटक जाएगी नजर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ