ससुराल में रंग जमा देंगे फुल स्लीव सूट, 2025 में भी ट्रेंडी रहेंगे 7 डिजाइन

Salwar Suits Full Sleeve Designs: ससुराल में परफेक्ट इम्प्रेशन बनाने के लिए फुल स्लीव सलवार सूट बेस्ट हैं। एम्ब्रॉयडरी, अनारकली से लेकर प्लाजो और कफ्तान स्टाइल तक, 2025 के ट्रेंडी डिजाइन देखें।

फैशन डेस्क : फुल स्लीव सलवार सूट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। इसीलिए आप अगर इन्हें अपने वार्डरोब में शामिल करने का प्लान बना रही हैं तो कुछ सिलेक्टिव डिजाइंस आप चुन सकती हैं। खासतौर पर अगर आपकी शादी होने वाली है और ससुराल में फुल स्लीव सूट पहनकर स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो आपके पास ये डिजाइन ऑप्शन जरूर होने चाहिए। क्योंकि इन सलवार सूट का ट्रेंड 2025 में भी रहेगा। यहां देखें 7 शानदार सलवार सूट डिजाइंस, जो आपको ससुराल में एक परफेक्ट इम्प्रेशन देंगे।

1. एंब्रॉयडरी फुल-स्लीव सूट

आप सिल्क, शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक पर एम्ब्रॉयडरी वर्क पैटर्न वाले फुल स्लीव सूट चुन सकती हैं। स्लीव्स पर कश्मीरी या चिकनकारी एंब्रॉयडरी वाले पैटर्न को जरूर प्रायोरिटी दें। स्टाइल टिप्स के लिए इसे हल्के ज्वेलरी और हील्स के साथ पेयर करें। परफेक्ट फिट के लिए स्ट्रेट कट कुर्ता और चूड़ीदार के साथ मैच करें।

Latest Videos

सलवार सूट नहीं करना पड़ेगा Skip, सर्दियों में स्टाइलिंग की जान लें 7 Tips

2. अनारकली फुल-स्लीव सूट

फ्लेयर्ड अनारकली सूट में आप नेट, सिल्क या वेलवेट फुल स्लीव्स वाले ऑप्शन देख सकती हैं। इसमें गले और स्लीव्स पर जरी वर्क की आपको ढेरों वैराइटी मिल जाएंगी। बड़े ओकेजन पर इनको बड़े झुमकों और एक क्लच बैग के साथ पहनेंगी लुक रॉयल लगेगा। साथ ही ये ससुराल के पारिवारिक समारोहों के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।

3. प्लाजो सूट फुल-स्लीव डिजाइन

लंबा स्ट्रेट कुर्ता और प्लाजो पैंट हमेशा फुल टू एथनिक वाइब देते हैं। आप स्लीव्स पर बेल बॉटम कट या गोटा-पट्टी का काम चुन सकती हैं। इसे कंट्रास्ट दुपट्टा और सिंपल नेकलेस के साथ पेयर करें। ऐसे पैटर्न हल्की सर्दियों या डेली पहनने के लिए बेस्ट हैं।

4. कफ्तान स्टाइल फुल-स्लीव सूट

आरामदायक लेकिन ग्लैमरस लुक के लिए आप इस तरह का कफ्तान टच वाला ढीला-ढाला कुर्ता और स्ट्रेट पैंट चुन सकती हैं। बटन और कढ़ाई से सजाई गई फुल स्लीव्स वाले कफ्तान सेट कलेक्शन में जरूर शामिल करें। इसे छोटे झुमकों और फ्लैट जूतियों के साथ पहनें।

5. शीयर नेट स्लीव सूट

सिल्क या जॉर्जेट सूट में आप फुल नेट स्लीव्स डिजाइन वाले ऑप्शन भी खरीद सकती हैं। इसमें आपको स्लीव्स पर मिरर वर्क या लेस वर्क वाले डिजाइन खूब मिल जाएंगे। इसे ओवरसाइज दुपट्टा और पर्ल ज्वेलरी के साथ पहनें। ये शादी और पार्टी लुक के लिए परफेक्ट हैं।

6. अंगरखा स्टाइल फुल-स्लीव सूट

फ्रंट ओपनिंग वाले अंगरखा सूट को कैसे साइड लाइन किया जा सकता है। पारंपरिक लेकिन ट्रेंडी लुक के लिए आप इसमें स्लीव्स पर थ्रेड वर्क और गोटा बॉर्डर वाले डिजाइन ले सकती हैं। इसे वेस्ट बेल्ट और मल्टी-कलर दुपट्टे के साथ ट्राई करें।

7. फुल स्लीव ए-लाइन गाउन सूट

ए-लाइन कुर्ता में लंबी स्लीव्स और फ्लेयर्ड डिजाइन आजकल खूब मार्केट में मिल रहे हैं। स्लीव्स पर सिल्क का काम या पर्ल वर्क इसमें काफी सुंदर जचता है। इसे कुंदन सेट और स्टाइलिश बिंदी के साथ पेयर करके आप शादी के फंक्शन या रिसेप्शन के लिए वियर कर सकती हैं।

₹500 वाली Simple प्रिंटेड साड़ियां, देने-लेने के लिए हैं सबसे बेस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा