10 Full Sleeves Designs Ideas for Suit and blouse: फुल स्लीव्स के 10 डिज़ाइन्स से सस्ते सूट-ब्लाउज को भी बनाएं स्टाइलिश। नेट, बेल, चूड़ीदार से लेकर रफल, बटन और पफ स्लीव्स तक, हर तरह के डिज़ाइन की जानकारी।
फुल स्लीव की 10 डिजाइनें, जो सस्ते सूट+ब्लाउज में डाल देंगी स्टाइल
फैशन बदलता रहता है, लेकिन कुछ स्टाइल्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते जैसे कि फुल स्लीव्स। चाहे बात ट्रेडिशनल सूट की हो, मॉडर्न ब्लाउज की या ऑफिस वियर कुर्तियों की, फुल स्लीव्स का ग्रेस हमेशा बरकरार रहता है। खास बात ये है कि आप सस्ते से सस्ते फैब्रिक में भी फुल स्लीव्स का इस्तेमाल करके अपने पूरे लुक में स्टाइल और एलिगेंस भर सकते हैं।
आज हम लेकर आए हैं 10 ऐसी शानदार फुल स्लीव डिजाइंस जो आपके सिंपल सूट और ब्लाउज को भी बना सकती हैं डिजाइनर पीस और वो भी बिना ज्यादा खर्च किए।
26
पार्टी वियर सूट पर बनवाएं 2 स्लीव डिजाइन
1. नेट फुल स्लीव्स डिजाइंस
एलिगेंस का जादू हल्के नेट फैब्रिक से बनी फुल स्लीव्स पार्टी वियर सूट्स और ब्लाउज के लिए बेहतरीन हैं। यह डिजाइन हल्की दिखती है लेकिन लुक को क्लासी बना देती है। अगर आप प्लेन सूट पहन रही हैं, तो नेट स्लीव्स में थोड़ा मोती या सीक्विन काम करा सकती हैं।
2. बेल स्लीव्स डिजाइंस
वॉल्यूम में स्टाइल बेल शेप स्लीव्स यानी नीचे की ओर फैली हुई आस्तीन जो आपके पूरे लुक में फेमिनिन टच जोड़ती है। ये स्लीव्स स्किनी आर्म्स वाली महिलाओं के लिए खासतौर पर अच्छी लगती हैं। आप इसे जॉर्जेट या क्रेप फैब्रिक में ट्राय करें।
36
सिंपल में रॉयलनेस देंगी ये 3 स्लीव्स
3. चूड़ीदार स्लीव्स
क्लासिक का कमाल 90s का फैशन कभी पुराना नहीं होता। चूड़ीदार स्लीव्स अब फिर से ट्रेंड में है। यह स्लीव्स हाथों पर चूड़ी जैसा फोल्ड बनाती हैं और लुक में ट्रेडिशनल टच देती हैं।
4. एम्ब्रॉयडरी वर्क स्लीव्स
सिंपल में रॉयलनेस अगर आपका सूट या ब्लाउज बहुत सिंपल है, तो स्लीव्स पर हल्का-सा एम्ब्रॉयडरी वर्क उसे ड्रेसियर बना देता है। चाहे वो फ्लोरल हो या जरी, स्लीव्स पर किया गया यह काम आंखों को तुरंत अट्रैक्ट करता है।
5. शीयर स्लीव्स
सेमी ट्रांसपेरेंट स्टनर नेट, ऑर्गेंजा या किसी भी ट्रांसपेरेंट फैब्रिक से बनी स्लीव्स आपके सूट या ब्लाउज को ग्लैमरस लुक देती हैं। अगर आप मॉडर्न फ्यूजन लुक चाहती हैं, तो इसे जरूर ट्राय करें।
फ्रिल्स में फैशन रफल या लेयर्ड स्लीव्स वॉल्यूम और ड्रामा लाती हैं। इन्हें गाउन, अंब्रेला कुर्तियों या क्रॉप ब्लाउज के साथ ट्राय करें। ये हर सस्ते कपड़े को फेस्टिव लुक दे सकती हैं।
7. बटन स्टाइल स्लीव्स
डिटेलिंग में क्लास कलाई पर या पूरी स्लीव्स पर लगे स्लीक बटन स्लीव्स को स्टाइलिश और पॉलिश्ड लुक देते हैं। इसे ऑफिस वियर कुर्तियों में डालें या सिंपल सूट को फॉर्मल टच दें।
56
बजट में फुल स्लीव्स लुक
8. कटवर्क स्लीव्स
मॉडर्न विथ ट्रेडिशनल टच कटवर्क या लेजर कट डिजाइंस फैब्रिक में किया गया छोटा-छोटा कट डिज़ाइन होता है जो बेहद सॉफिस्टिकेटेड लगता है। इसे लाइटवेट फैब्रिक में बनवाएं ताकि डिजाइन उभरकर आए।
9. लेस बॉर्डर स्लीव्स
बजट में ब्राइडल लुक लेस एक ऐसा ऐड-ऑन है जो बिना ज्यादा खर्च किए किसी भी आउटफिट में ग्रेस भर देता है। फुल स्लीव्स के कफ या बॉर्डर पर लेस लगवाकर उसे स्टाइलिश बना सकते हैं।
66
ब्लाउज और कुर्ती पर जमेंगी पफ स्लीव्स
10. पफ स्लीव्स
ट्रेंडिंग टच हल्का पफ लुक आर्म्स पर थोड़ा वॉल्यूम देता है जिससे स्लीव्स ज्यादा आकर्षक लगती हैं। यह डिजाइन ब्लाउज और कुर्ती दोनों में अच्छा लगता है।