
हेयरस्टाइल की बात हो और गजरा ब्रेड (Gajra Braid Hairstyle) का जिक्र न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। गजरा यानी चमेली या मोगरा के फूलों की महक और उसकी सफेदी, आपके बालों की खूबसूरती को चार-चांद लगा देती है। खासकर शादी, पूजा, त्योहार या किसी ट्रेडिशनल फंक्शन में गजरा ब्रेड आपके लुक को क्लासिक, एलिगेंट और रॉयल बना देती है। गजरा ब्रेड हेयरस्टाइल न सिर्फ आपके लुक को ट्रेडिशनल बनाती है बल्कि आपके पूरे लुक में एक फ्रेशनेस और एलिगेंस भी जोड़ता है। चाहे सिंपल थ्री स्ट्रैंड ब्रेड हो, फिशटेल या साइड ब्रेड हो, गजरा हर हेयरस्टाइल को क्लासिक टच देता है। यहां हम बता रहे हैं गजरा ब्रेड के 5 क्लासिक ऑप्शन, जो हर उम्र और हेयर लेंथ पर सूट करेंगे।
अगर आपके बाल लंबे हैं तो सिंपल तीन स्ट्रैंड ब्रेड बनाकर उसमें गजरा लपेट लें। आप चाहें तो पूरा गजरा नीचे तक कवर करें या सिर्फ ब्रेड के एंड पर राउंड करें। आप इसको शादी, हल्दी, पूजा और मंदिर दर्शन के लिए बेस्ट तरीके से स्टाइल कर सकती हैं।
फिशटेल ब्रेड आजकल ट्रेंड में है। इसमें पतला फिशटेल बनाएं और उसके बीच-बीच में छोटे-छोटे गजरा फ्लावर पिन कर दें। इससे हेयरस्टाइल में मिनिमल ट्रेडिशनल लुक आएगा। आप इनको कॉलेज फंक्शन, सिंपल फेस्टिव डे और संगीत सेरेमनी में आजमा सकती हैं।
बालों को साइड पार्टिंग दें और साइड में ब्रेड बनाएं। अब उस ब्रेड के ऊपर से गजरा घुमाएं। ये हेयरस्टाइल फेस को लंबा दिखाता है और एथनिक आउटफिट पर खूब जचता है। करवा चौथ, रक्षाबंधन, फैमिली गेट-टुगेदर में आप इस तरह की फैंसी स्टाइल आजमा सकती हैं।
अगर आप हैवी ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो ब्रेड बनाकर उसे पीछे जाकर बन में कर्ल करें और उसके चारों ओर गजरा लगाएं। ये हेयरस्टाइल क्लासिक ब्राइडल लुक भी देता है। शादी, रिसेप्शन, एनिवर्सरी पार्टी में जब आप इसे बनाएंगी तो ससुराल वाले भी तारीफ करेंगे।
बालों को अलग-अलग सेक्शन में बांटकर मल्टीपल ब्रेड बनाएं और फिर उन्हें एक साथ जोड़कर लूज ब्रेड लुक दें। अब इसके किनारे पर गजरा ट्विस्ट करें। ये हेयरस्टाइल मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स है।