
Navratri Fashion Hacks: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है, नवरात्रि के नौ दिनों में मां जगदंबा की आराधना के साथ ही जगह-जगह गरबा और डांडिया नाइट का आयोजन भी किया जाता है। ऐसे में अगर आप इस नवरात्रि एकदम फ्री होकर अपने गरबा नाइट को एंजॉय करना चाहती हैं, तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसे नवरात्रि हैक जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं और बिना किसी टेंशन के गरबे को एंजॉय कर सकती हैं...
इंस्टाग्राम पर poojaakakodkar नाम से बने पेज पर नवरात्रि से पहले पांच ऐसे सिंपल और इफेक्टिव हैक शेयर किए गए हैं, जो इस सीजन नवरात्रि में हर महिला को काम आ सकते हैं। सोशल मीडिया पर ये हैक्स तेजी से वायरल हो रही है, तो अगर आप भी अपनी नवरात्रि को टेंशन फ्री बनाना चाहती हैं, तो इसे जरूर ट्राई करें-
नंबर-1 अगर आपके पास पुरानी ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पड़ी है, लेकिन ये रखे-रखे काली हो गई है, तो इन्हें साफ करने के लिए थोड़े से बेकिंग सोडा और नींबू की मदद से इसे रगड़कर साफ करें। आपकी पुरानी ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी एकदम नई हो जाएगी और आप गरबा नाइट में इसे आसानी से कैरी कर पाएंगी।
और पढे़ं- Easy Bun Hairstyle: फास्ट मूव्स में भी नहीं बिगड़ेगा लुक, ये 4 हेयर बन स्टाइल हैं गरबा स्पेशल
नंबर-2 गरबा या डांडिया करते समय पसीने से बचने के लिए आप अपनी चोली में अंदर स्वेट पैड्स लगा सकती हैं। अगर आपके पास स्वेट पैड्स नहीं है, तो आप अपने सैनिटरी पैड को दो पार्ट्स में डिवाइड करके दोनों अंडरआर्म्स के पास लगाएं, इससे पसीना गरबा-डांडिया करने के बाद भी बाहर नजर नहीं आएगा।
नंबर-3 गरबा या डांडिया नाइट में अक्सर महिलाएं काले रंग की बिंदी से फेस को डेकोरेट करती हैं। सिर्फ माथे पर ही नहीं बल्कि गालों और चिन पर भी बिंदी लगाई जाती है। ऐसे में आप जूड़ा पिन की मदद से आईलाइनर से छोटी-छोटी काली बिंदिया लगा सकती हैं।
नंबर-4 नवरात्रि में आपको भी यही टेंशन होती होगी कि गरबा करते समय अपने फोन को कैसे कैरी करें। इसके लिए आप अपने पुराने ऑक्सिडाइज्ड नेक पीस का इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले अपने फोन के कवर में एक हुक लगाएं, अब एक लंबे ऑक्सिडाइज नेक पीस को इस हुक से अटैच करके इसका स्लिंग कवर बनाएं।
ये भी पढे़ं- गरबा नाइट लुक: पुराने लहंगे को दें नया ट्विस्ट, मिरर-लेस से करें स्टाइलिंग
नंबर-5 गरबा या डांडिया नाइट के दौरान अगर आप हैवी इयररिंग्स पहन कर अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं, तो इयररिंग्स पहनने से पहले आप अपने कान के छेद के पीछे बैंडिट का छोटा सा पीस कट करके चिपका लें और उसके बाद हैवी इयररिंग्स पहनें। ऐसा करने से कान पर लोड कम पड़ता है और आप घंटों तक हैवी इयररिंग्स पहन सकती हैं।