
Fancy Blouse design for karwachauth: ऑर्गेंजा से लेकर सिल्क तक में गोल्डन साड़ियां आजकल खूब पसंद की जा रही है। अगर आप भी करवा चौथ में गोल्डन साड़ी पहनने वाली हैं, तो उसके साथ में गोल्डन ब्लाउज की बजाय कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज ट्राई करके देखें। कंट्रास्ट ब्लाउज आसानी से आपकी अलमारी में मिल जाएंगे। जानते हैं कि गोल्डन साड़ी के साथ किस रंग के कंट्रास्ट कलर ब्लाउज अच्छे लगेंगे।
अगर आपकी अलमारी में एंब्रॉयडरी पर्पल कलर का ब्लाउज रखा हुआ है, तो आप गोल्डन कलर की साड़ी के साथ आसानी से मैच करा सकती हैं। ऐसी साड़ी में फुल स्लीव या फिर हाफ स्लीव, दोनों तरह के ब्लाउज खूब सुंदर लगेंगे। अपने लुक को एनहेंस करने के लिए आप स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन सकती हैं।
और पढ़ें: कम दाम में मिलेगा रानियों वाला लुक, फेस्टिवल में जमेंगे दिव्या खोसला से 4 इयररिंग्स
अक्सर महिलाओं के पास लाल, हरे, गुलाबी या फिर हरे रंग के ब्लाउज जरूर रखें होते हैं। अगर ब्लाउज में थोड़ी सी एंब्रॉयडरी है, तो आप इसे आसानी से डिफरेंट कलर की साड़ी के साथ मैच करा सकती हैं। हर ब्लाउज को गोल्डन साड़ी के साथ पेयर करके देखें। यह बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
लाल रंग के प्लेन फ्रिल ब्लाउज भी काफी खूबसूरत लगते हैं। आप इसे गोल्डन साड़ी के साथ पेयर कर सकते हैं। अगर लाल रंग के ब्लाउज में एंब्रॉयडरी है, तो इससे आपका लुक और ज्यादा इनहेंस हो जाएगा।
आप गोल्डन साड़ी के साथ मैरून कलर का एंब्रॉयडरी वी नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लाउज के नेकलाइन से लगाकर स्लीव के बॉर्डर तक में किया गया जरी वर्क एंब्रॉयडरी इसे बेहद खास बना रही है। अगर आपके पास प्लेन मैरून ब्लाउज है, तो उसे भी हैवी ज्वेलरी लुक के साथ पेयर किया जा सकता है।
और पढ़ें: रेड कार्पेट पर अंबानी बहुओं का जलवा, राधिका ने रेड तो श्लोका ने ब्लैक ड्रेस में बिखेरा ग्लैम लुक