Divya Khossla Fancy Earrings: फेस्टिवल सीजन में दिव्या खोसला के इयररिंग्स लुक को रीक्रिएट करें। कुंदन वर्क स्टेटमेंट इयररिंग्स, गोल्ड प्लेटेड चांदबालियां और मोती-कुंदन वाले झुमके 500 रुपये से शुरू होकर आपके लुक को खास बनाएंगे।

सोने या चांदी के इयररिंग्स काफी महंगे आते हैं, इसलिए इन्हें तुरंत खरीद कर पहन पाना मुश्किल लगता है। आप मार्केट में मिलने वाले एक से बढ़कर एक आर्टिफिशियल इयररिंग्स आसानी से खरीद सकते हैं। स्टेटमेंट इयररिंग्स को बेहद पसंद करने वाली एक्ट्रेस दिव्या खोसला के लुक को फेस्टिवल सीजन में रीक्रिएट कर सकते हैं। आइए जानते हैं दिव्या खोसला के कुछ खास इयररिंग्स के बारे में।

कुंदन वर्क स्टेटमेंट इयररिंग्स

View post on Instagram

दिव्या खोसला में फ्लोरल रेड कलर की साड़ी के साथ कुंदन वर्क वाले स्टेटमें इयररिंग्स पहने हैं। साथ इयरचेन खास लग रही है। अगर आपने भी ऐसा लुक क्रिएट किया है, तो उसके साथ आपको नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

हैवी झुमकों से सजाएं लुक

View post on Instagram

मार्केट में आपको कम वेट वाले हैवी झुमके भी मिल जाएंगे, जो दिखने में काफी सुंदर लगते हैं। जब भी झुमके खरीदने जाएं, तो अपनी ड्रेस को ध्यान में रखें। ऐसे झुमके आपके लुक को काफी सुंदर बना देंगे।

गोल्ड प्लेटेड चांदबालियां

View post on Instagram

सोने की चांदबालियां नहीं खरीद सकती तो क्या हुआ? आप मार्केट से आसानी से गोल्ड प्लेटेड चांद बालियां ₹500 के अंदर खरीद सकती हैं। करवा चौथ से लगाकर नवरात्रि तक में गोल्ड प्लेटेड चांदबालियों से अपने लुक को सजाएं।

और पढ़ें: मॉडर्न बिछिया से सजाएं पैर, सस्ते में खरीदें सिल्वर+ऑक्सीडाइज्ड डिजाइन

बेल डिजाइन इयररिंग्स

View post on Instagram

झुमके, चांद बालियों से हटकर अगर कोई इयररिंग ट्राई करना चाहती हैं, तो बेल डिजाइन की इयररिंग्स भी आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगी। ऐसी इयररिंग्स में मोतियों के साथ ही कुंदन वर्क भी होता है, जो उन्हें खास बनाता है। अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग पिंक से लगाकर आप ग्रीन कलर तक चुन सकते हैं। इन्हें पहनकर अपने लुक को फेस्टिवल में एनहेंस कर लें।

और पढ़ें: करवा चौथ साड़ी में दिखेंगी हुस्नपरी, जेनिफर विंगेट से 4 लुक करें रीक्रिएट