
Plant Seeds: आजकल घरों में पौधे लगाने का चलन बढ़ गया है। ज्यादातर लोग घर में खुद के हाथों से उगाई गई सब्जियां खाना पसंद करते हैं। ये काम थोड़ा मेहनत भरा है लेकिन फ्रेश वेजिटेबल खाने की बात ही अलग है। ऐसे में आप भी अपनी छत को मिनी बगीचा बनाना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि घर पर कौन सी सब्जियां, फल या फिर फूल उगा सकते हैं और उनके बीज कहां से लाएं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस वक्त Amazon, Flipkart पर Vegetable Seeds बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, जिन्हें घर के लिए चुना जा सकता है।
फ्लिपकार्ट पर धनिया, पालक, टमाटर, गाजर, मूली, मिर्च, भिंडी, बैंगन, चुकंदर, मटर, पपीता, ब्रोकली, तरबूज,खीरा, लौकी, बंधा, टिंडे, सफेद प्याज के बीज समेत कुल 45 सब्जियों और फलों के बीज का कॉम्बो उपलब्ध हैं। आप इसे 599 रुपए की कीमत बजाय 59% डिस्काउंट के साथ ₹241 में खरीद सकते हैं। अगर आप कम पैसों में अच्छे बीज खरीदना चाहते हैं तो इसे विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- World Bamboo Day: बैंबू खाने के होते हैं बहुत फायदे लेकिन ये हिस्सा होता है बेहद जहरीला
यदि आपके घर में ज्यादा स्पेस नहीं है और आप गमले या फिर बालकनी में प्लांट लगाना चाहते हैं तो इस प्रोडक्ट को चुन सकते हैं। यहां पर 209 वैरायटी के बीज 46% डिस्काउंट के साथ 160 रुपए में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी असल कीमत 299 रुपए है। प्रोडक्ट पर अतिरिक्त बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसका फायदा उठाने पर कीमत और भी कम हो सकती है। प्रोडक्ट डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- Bathroom Shelves Ideas: बाथरूम ऑर्गनाइजर 300 के अंदर, हैवी डिस्काउंट में ऑनलाइन चुनें
गेंदा, जैस्मिन तो सब लगाते हैं अब घर को महकाते हु कमल उगा सकते हैं। अमेजन पर उपलब्ध ये प्रोडक्ट 12 तरह के रंग-बिरंगे लोटस सीड के साथ आता है। आप इसे 999 रुपए की असल कीमत की बजाय 90% डिस्काउंट के साथ केवल 99 रुपए में खरीद सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
ज्यादातर घरों में फल बाहर से आते हैं। हालांकि, अब घर में भी इसकी गार्डनिंग कर सकते हैं। इस वक्त सेब, संतरा, नींबू, अमरूद, तरबूज, अंगूर, अनार और पपीता के बीज का कॉम्बों अमेजन से 568 रुपए की असल प्राइस की बजाय 67 फीसदी छूट के साथ ₹188 में ऑर्डर किया जा सकता है। प्रोडक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन-फ्लिपकार्ट ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।