Plant Seeds: खिल उठेगी बालकनी ! 90% तक की छूट पर खरीदें फल,फूल और सब्जियों के बीज

Published : Sep 18, 2025, 11:32 AM IST
plant seeds online

सार

Plant Seeds online Price: घर की बागवानी के लिए सबसे अच्छे सब्जी और फूलों के बीज। Amazon और Flipkart पर बंपर छूट के साथ 45+ किस्मों के बीज उपलब्ध। टमाटर, धनिया, मिर्ची, गाजर, कमल के फूल और फलों के बीज घर पर आसानी से उगाएं।

Plant Seeds: आजकल घरों में पौधे लगाने का चलन बढ़ गया है। ज्यादातर लोग घर में खुद के हाथों से उगाई गई सब्जियां खाना पसंद करते हैं। ये काम थोड़ा मेहनत भरा है लेकिन फ्रेश वेजिटेबल खाने की बात ही अलग है। ऐसे में आप भी अपनी छत को मिनी बगीचा बनाना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि घर पर कौन सी सब्जियां, फल या फिर फूल उगा सकते हैं और उनके बीज कहां से लाएं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस वक्त Amazon, Flipkart पर Vegetable Seeds बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, जिन्हें घर के लिए चुना जा सकता है। 

Aero Seeds 45 Varieties

फ्लिपकार्ट पर धनिया, पालक, टमाटर, गाजर, मूली, मिर्च, भिंडी, बैंगन, चुकंदर, मटर, पपीता, ब्रोकली, तरबूज,खीरा, लौकी, बंधा, टिंडे, सफेद प्याज के बीज समेत कुल 45 सब्जियों और फलों के बीज का कॉम्बो उपलब्ध हैं। आप इसे 599 रुपए की कीमत बजाय 59% डिस्काउंट के साथ ₹241 में खरीद सकते हैं। अगर आप कम पैसों में अच्छे बीज खरीदना चाहते हैं तो इसे विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- World Bamboo Day: बैंबू खाने के होते हैं बहुत फायदे लेकिन ये हिस्सा होता है बेहद जहरीला

ibains Vegetable seeds

यदि आपके घर में ज्यादा स्पेस नहीं है और आप गमले या फिर बालकनी में प्लांट लगाना चाहते हैं तो इस प्रोडक्ट को चुन सकते हैं। यहां पर 209 वैरायटी के बीज 46% डिस्काउंट के साथ 160 रुपए में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी असल कीमत 299 रुपए है। प्रोडक्ट पर अतिरिक्त बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसका फायदा उठाने पर कीमत और भी कम हो सकती है। प्रोडक्ट डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

ये भी पढ़ें- Bathroom Shelves Ideas: बाथरूम ऑर्गनाइजर 300 के अंदर, हैवी डिस्काउंट में ऑनलाइन चुनें

Japanese Lotus Flower Seeds

गेंदा, जैस्मिन तो सब लगाते हैं अब घर को महकाते हु कमल उगा सकते हैं। अमेजन पर उपलब्ध ये प्रोडक्ट 12 तरह के रंग-बिरंगे लोटस सीड के साथ आता है। आप इसे 999 रुपए की असल कीमत की बजाय 90% डिस्काउंट के साथ केवल 99 रुपए में खरीद सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Fruit Seeds for Home

ज्यादातर घरों में फल बाहर से आते हैं। हालांकि, अब घर में भी इसकी गार्डनिंग कर सकते हैं। इस वक्त सेब, संतरा, नींबू, अमरूद, तरबूज, अंगूर, अनार और पपीता के बीज का कॉम्बों अमेजन से 568 रुपए की असल प्राइस की बजाय 67 फीसदी छूट के साथ ₹188 में ऑर्डर किया जा सकता है। प्रोडक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन-फ्लिपकार्ट ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे